सोनीपत: सीआईए वन को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. सीआईए टीम ने हत्या प्रयास और कार लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले एक गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इन्हें कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा.
बता दें कि चारों आरोपियों ने बहालगढ़ से एक मारुति सक्सेस चार और मुरथल फ्लाईओवर से हौंडा सिटी कार की लूट की वारदातों को अंजाम दिया था. सीआईए वन टीम ने बताया कि आरोपियों द्वारा हत्या की वारदात को भी अंजाम दिया गया है. आरोपियों को हत्या मामले में कोर्ट में पेश किया जाएगा.
ये भी पढ़ें-गोहाना: रवि गैंग के 3 बदमाश लूट की योजना बनाते हुए गिरफ्तार
डीएसपी रविंदर ने जानकारी देते हुए बताया कि सोनीपत सीआईए 1 ने आज गांव बिंधरोली की नहर से चार युवकों को एक लूटी हुई कार के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपी सतीश, साहिल और सुनील गोहाना के रहने वाले है एक अन्य आरोपी विनय गांव ककरोई का रहने वाला है.
सीआईए वन की बड़ी सफलता, लूट और हत्या करने वाले गिरोह के 4 आरोपी गिरफ्तार आरपियों पर दो लूट और एक हत्या के आरोप है. गहनता से पूछताछ करने के लिए उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा ताकि इन्होंने किसकी हत्या की थी और कहां की थी इसका खुलासा हो सके