हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रविवार को सोनीपत में आए कोरोना के 39 नए मामले, एक महिला ने तोड़ा दम - सोनीपत कोरोना अपडेट

रविवार को सोनीपत जिले में कोरोना के 39 नए मामले सामने आए. जबकी एक कोरोना संक्रमित महिला की मौत हो गई. जिले में अब कोरोना से मरने वालों की संख्या 41 हो गई है.

39 new corona case and one corona death reported in sonipat
रविवार को सोनीपत में आए कोरोना के 39 नए मामले

By

Published : Aug 16, 2020, 9:29 PM IST

सोनीपत:जिले में कोरोना का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. इतना ही नहीं कोरोना संक्रमित मरीजों की मृत्यु का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ रहा है. रविवार को सोनीपत में कोरोना संक्रमित एक महिला ने दम तोड़ दिया. जिसके साथ ही जिले में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 41 हो गई है.

सोनीपत जिला उपायुक्त श्याम लाल पूनिया ने बताया कि सोनीपत में रविवार को कोरोना के 39 नए मामले सामने आए. जिसमें से 13 कोरोना मरीज महिला हैं. उन्होंने बताया कि रविवार को पलड़ी गांव की रहने वाली 65 साल की वृद्ध महिला सावित्री देवी ने उपचार के दौरान दोपहर बाद दम तोड़ दिया.

जिला उपायुक्त श्याम लाल पूनिया ने बताया कि रविवार को मिले कोरोना के 39 मामलों के बाद अब जिले में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 3509 हो गई है. उन्होंने बताया कि नए मरीज शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में मिले हैं. स्वास्थ्य विभाग सभी कोरोना मरीजों के संपर्क में आए लोगों की जानकारी जुटा रहा है. ताकि उनकी भी कोरोना जांच की जा सके.

बता दें कि, हरियाणा में रविवार को 743 कोरोना संक्रमित मरीज मिले. इन मरीजों के मिलने से प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 7 हजार पार हो गई है. अब तक प्रदेश में 47 हजार से अधिक मरीज मिले हैं. वहीं रविवार को प्रदेश में 10 लोगों की मौत कोरोना से हुई.

ये भी पढ़ें:रोहतक में को-वैक्सीन के प्रथम फेज के वैक्सीनेशन का काम खत्म

ABOUT THE AUTHOR

...view details