सोनीपत:खरखौदा शहर के अंतर्गत आने वाली झरोठ पुलिस चौकी की मुस्तैदी से करीब 363 पेटी अंग्रेजी शराब पकड़ी गई है. जिसे फिलहाल थाना खरखौदा में रखवा दिया गया है.
दरअसल, खरखौदा पुलिस को सूचना मिली थी कि खेत में बने अलग-अलग कमरों में भारी मात्रा में शराब को रखा गया है. सूचना के बाद पुलिस ने खेतों में छापा मारा तो पाया कि करीब 363 पेटी शराब को अलग-अलग दो कमरों में रखा गया था. सब इंस्पेक्टर बिजेंद्र सिंह ने बताया कि पकड़ी गई शराब की पेटियों को खरखौदा थाने में रखवाया गया है.
खेतों में बने कमरों से 363 पेटी शराब बरामद ये भी पढ़िए:जानें हरियाणा के किस जिले में कितना है पेट्रोल-डीजल का दाम
इसके साथ ही पुलिस ने संदीप पुत्र जगदीश को गिरफ्तार किया है. जिससे पूछताछ की जा रही है कि वो इन शराब की पेटियों को कहां सप्लाई कर रहा था. गौरतलब है कि खरखौदा के सील गोदाम से लाखों रुपये की शराब गयाब होने के मामला सामने आया है. इस मामले में कई पुलिस अधिकारियों की भी संलिप्तता पाई गई है. जिसके बाद मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है. वहीं इतने बड़े स्तर पर हुई शराब चोरी के बाद खरखौदा पुलिस सतर्क हो गई है और जगह-जगह पर छापेमारी की जा रही है.