हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सोनीपतः एक दिन में मिले 35 नए मरीज, इनमें 18 महिलाएं शामिल - सोनीपत हिंदी न्यूज

सोनीपत जिले में एक दिन में 35 नए मरीज मिले हैं. एक साथ इतने मिलने से स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है. इन नए मरीजों में 18 महिलाएं शामिल हैं.

35 new patient found in sonipat
सोनीपत कोरोना अपडेट

By

Published : Jun 22, 2020, 8:59 PM IST

सोनीपत: प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रहे है. गुरुग्राम, फरीदाबाद के बाद सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज सोनीपत जिले में हैं. अबतक सोनीपत जिले में 9 सौ से अधिक कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं. वहीं 10 लोग कोरोना से अपनी जान गंवा चुके हैं. इस बात की जानकारी स्वास्थ्य विभाग ने दी.

सोमवार को सोनीपत में 35 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. इन मरीजों के साथ जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 956 हो गया है. जो 35 नए मरीज मिले हैं, उनमें 18 महिलाएं शामिल हैं. इन नए मरीजों में ग्रामीण लोग भी शामिल हैं.

ग्रामीण क्षेत्र की बात करें तो सर्वाधिक मामले लिवासपुर गांव में मिले हैं. लिवासपुर में चार नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इनमें तीन केस एक ही परिवार से हैं. जिसमें 52 वर्षीय महिला, उसका 38 वर्षीय पुत्र और तीन साल का पौत्र शामिल है. साथ ही इस गांव में 37 साल का युवक भी कोरोना संक्रमित मिला है.

ये भी पढ़ें:सोमवार दोपहर तक हरियाणा में मिले 75 मरीज, 76 की हालत बेहद नाजुक

बता दें कि हरियाणा में अबतक 10709 नए कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं. जिन में से 5557 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. वहीं प्रदेश में इस समय कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 4991 है. जबकि प्रदेश में 161 लोग कोरोना से अपनी जान गंवा चुके हैं. पिछले कुछ दिनों में प्रदेश में रिकवरी भी काफी बढ़ा है. सोमवार को प्रदेश में मरीजों का रिकवरी रेट 51.89 प्रतिषत है. वहीं डबलिंग रेट भी 12 दिन हो गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details