सोनीपत:तीन कृषि कानूनों को लेकर लगातार किसान और सरकार आमने-सामने हैं. वहीं पंजाब के किसान इस आंदोलन में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. किसानों का साफ कहना है कि जब तक मांगों को पूर्ण रूप से मान नहीं लिया जाता तब तक आंदोलन ऐसे ही चलता रहेगा.
300 ट्रैक्टरों का जत्था पंजाब से पहुंचा सिंघु बॉर्डर, देखें वीडियो पंजाब के किसान लगातार सिंघु बॉर्डर पर पहुंच रहे हैं. बताया जा रहा है कि मंगलवार को 300 ट्रैक्टरों का जत्था सिंघु बॉर्डर पर पहुंचा है. सिंघु बॉर्डर पर पहुंचे किसान नवजोत सिकंदर और अमरजीत ने बताया कि आज भी किसान पंजाब और हरियाणा से यहां पर पहुंच रहे हैं और जब तक सरकार हमारी मांगों को नहीं मान ली जाती तब तक किसान वापस नहीं जाएंगे.
ये भी पढे़ं-केंद्रीय मंत्री रतनलाल कटारिया का विवादित बयान, बोले- किसानों को प्रदर्शन करना था तो कहीं और मर लेते
किसानों का कहना है कि सिंघु बॉर्डर पर किसानों की भीड़ बढ़ेगी जब तक तीनों काले कानून वापस नहीं होंगे. पंजाब के किसानों की खेत की बिजाई का भी समय पूरा हो गया है. अब सभी किसान धरने की तरफ कूच कर रहे हैं.
एक पुलिस अधिकारी ने नाम ना लिखने की शर्त पर बताया कि सिंघु बॉर्डर पर किसानों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. अभी सोनीपत में 25 से 30 हजार के आसपास किसान इकट्ठा हैं और किसानों की संख्या में रोजाना इजाफा हो रहा है.