सोनीपतःजिले में कोरोना वायरस के चलते दिल्ली की तमाम सीमाएं पूरी तरह से सील कर दी गई हैं. सोनीपत में कोरोना पॉजिटिव पाए गए अधिकतर लोगों का संपर्क दिल्ली से था, जिसके बाद दिल्ली में किसी भी कर्मचारी के आने-जाने पर पूरी तरह पाबंदी लगा दी गई है. जिला प्रशासन अपनी तरफ से पूरी एहतियात बरते हुए हैं, लेकिन सोनीपत से दिल्ली जाने वाली इस ट्रेन की तरफ शायद जिला प्रशासन का कभी ध्यान नहीं गया.
25 लोग पाए गए थे कोरोना पॉजिटिव
रेलवे ने आने विभाग के कर्मचारियों की सहूलियत को देखते हुए सोनीपत से नई-दिल्ली तक ट्रेन चलाई हुई है. तीन ट्रेनें प्रतिदिन राजधानी जाती हैं और वापस सोनीपत भी आती हैं. बीते सप्ताह से ही सोनीपत के रहने वाले दिल्ली पुलिस के जवानों, स्वास्थ्य कर्मचारियों, सब्जी विक्रेताओं और सहित 25 लोगों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया, जिसके बाद से जिला प्रशासन के होश उड़े हुए हैं.
हर रोज चलती है तीन ट्रेनें