हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नौकरी का झांसा देकर ठगी करने वाले 3 नाइजीरियन समेत एक गिरफ्तार, अब तक 500 लोगों को लगा चुके हैं चपत - Cyber fraud case in sonipat

साइबर अपराध के एक मामले सोनीपत साइबर थाना पुलिस के एक बड़ी कामयाबी मिली है. साइबर थाना पुलिस ने ऑनलाइन ठगी करने वाले एक गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों में तीन नाइजीरियन मूल (3 Nigerians arrested in Sonipat) के हैं. जबकि एक उत्तर प्रदेश का रहने वाला है. सभी को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है.

नौकरी का झांसा देकर ठगी करने वाले 3 नाइजीरियन समेत एक गिरफ्तार
नौकरी का झांसा देकर ठगी करने वाले 3 नाइजीरियन समेत एक गिरफ्तार

By

Published : Oct 1, 2022, 8:08 PM IST

सोनीपत:साइबर अपराध के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं.पुलिस द्वारा लोगों को बार-बार जागरूक करने के बाद भी लोग ठगी का शिकार हो (Cyber fraud case in sonipat) रहे हैं. इसी बीच सोनीपत साइबर थाना पुलिस के एक बड़ी कामयाबी मिली है. साइबर थाना पुलिस ने ऑनलाइन ठगी करने वाले एक गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों में तीन नाइजीरियन मूल (3 Nigerians arrested in Sonipat) के हैं. जबकि एक उत्तर प्रदेश का रहने वाला है.

वहीं, गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस पूछताछ में बड़ा खुलासा किया है. इन्होंने देश भर में अभी तक नौकरी का झांसा देकर 500 लोगों से करोड़ों रुपए की ठगी की है. वहीं, पुलिस ने सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश कर 9 दिन के रिमांड पर लिया है. ताकि गहनता से पूछताछ कर अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जा सके. बता दें कि सोनीपत निवासी महिला आकांक्षा ने 17 जुलाई को साइबर थाने में शिकायत दी थी कि अज्ञात लोगों ने विदेश में नौकरी का झांसा देकर उनके साथ 7,65,000 का फ्रॉड किया (Fraud on the name of Job in Sonipat) है. जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी.

इस मामले में अभी तक पुलिस ने पांच विदेशी लोगों को गिरफ्तार किया है. जिनमें सभी नाइजीरिया के रहने वाले हैं और बेंगलुरु कर्नाटक में मकान किराए पर लेकर यह लोगों के साथ ठगी कर रहे थे. इन आरोपियों से 20 मोबाइल फोन 2 लाख से ज्यादा कैश और 55 डेबिट कार्ड बरामद हुए हैं. पुलिस सभी आरोपियों से गहनता से पूछताछ कर रही है. एएसपी मयंक गुप्ता ने बताया कि साइबर थाना पुलिस को एक महिला द्वारा शिकायत दी गई थी जिसमें लगातार गिरफ्तारियां की जा रही हैं. वहीं इस मामले में 3 विदेशियों समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

ये भी पढ़ें:नाइजीरियन ने विदेश में नौकरी का झांसा देकर की महिला से ठगी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details