सोनीपत: गोहाना के गांधीनगर में रहने वाले सोनू अपने गांव चिड़ी से मोटरसाईकिल पर लौटते वक्त महम रोड कथूरा गांव में अज्ञात वाहन से एक्सीडेंट होने की वजह से मौके पर ही मौत हो गई.
बुधवार को गांव में परिवार से मिलने के लिए सोनू दिन में बाइक लेकर अपने गांव चिड़ी चला गया. लौटते वक्त हादसा हो गया जिसमें सोनू की मौके पर ही मौत हो गई. देर रात पुलिस उसे उठाकर गोहाना के नागरिक अस्पताल में लेकर पहुंची. पोस्टमार्टम के लिए शव को शव गृह में रखवा दिया. आज पुलिस ने सोनू के शव का पोस्टमार्टम कराया और शव को परिवार को सौंप दिया.