हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सोनीपत: यहां जहरीली शराब पीकर मर रहे थे लोग, चुनाव में व्यस्त थी पुलिस

सोनीपत में जहरीली शराब पीने से हुई कई व्यक्तियों की मौत मामला तूल पकड़ता जा रहा है. मृतकों के परिजन लगातार जहरीली शराब से मौत होने की बात कहते हुए अवैध शराब बेचने वालों पर आरोप लगा रहे हैं. वहीं मामले में किरकिरी होने के बाद अब पुलिस भी इलाके में लगातार छापेमारी कर रही है.

sonipat poisonous liquor death
sonipat poisonous liquor death

By

Published : Nov 5, 2020, 6:41 PM IST

सोनीपत: जिले से बेहद चौंका देने वाला मामला सामने आया है. यहां पिछले 3 से 4 दिनों के अंदर करीब 27 लोगों की संदिग्ध मौत हुई है. मृतकों के परिजनों में से ज्यादातर का कहना है कि ये मौतें जहरीली शराब पीने से हुई है, और क्षेत्र में लगातार अवैध शराब बेची जा रही है.

मृतकों के परिजनों ने जहरीली शराब को मौत का कारण बताया

कुछ मृतकों के परिजनों ने बताया कि मृतक शराब पीने के आदि थे. बीते रविवार और सोमवार को इन्होंने शराब का सेवन किया था. जिसके बाद उनकी हालत बिगड़नी शुरू हुई, और उपचार के दौरान ही मौत हो गई. मृतक मंदीप के भाई संदीप ने बताया कि उसका भाई शराब तो पीता था, लेकिन रविवारो को कम शराब पी थी फिर भी तबीयत बिगड़ गई और अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. संदीप ने अवैध शराब को अपने भाई की मौत का कारण बताया है.

सोनीपत: यहां जहरीली शराब पीकर मर रहे थे लोग, चुनाव में व्यस्त थी पुलिस

श्मशान घाट पर बढ़ने लगे थे शव

दरअसल, शहर के महलाना रोड स्थित श्मशान घाट पर रोजाना औसतन 3 से 4 शव आते थे, लेकिन पिछले दो तीन दिन में अचानक शवों की संख्या बढ़ गई. श्मशान घाट पर पिछले दो दिनों में 17 शव आए, इनमें से 8 शव सिटी थाना क्षेत्र की इंडियन कॉलोनी, मयूर विहार और शास्त्री कॉलोनी से थे.

पुलिस विभाग था बेखबर

इतने दिन से यहां मौत का ये खेल चल रहा था और सोनीपत पुलिस को इस मामले की जानकारी तक नहीं तक थी. बहरहाल जैसे ही ये बात पुलिस के पास पहुंची तो वैसे ही सोनीपत पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में सीआईए और क्राइम ब्रांच की टीमें तीनों कॉलोनियों में छापेमारी करने पहुंची और एक दुकान से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की.

ये भी पढ़ें-फेसबुक फ्रेंड से मिलने रोहतक आई दिल्ली की युवती से गैंगरेप

वहीं हेड क्वार्टर डीएसपी वीरेंद्र सिंह ने केवल 20 मौत होने की बात मानी और इस बात का भी हवाला दिया कि सोनीपत पुलिस बरोदा उपचुनाव में बिजी थी इसलिए ये शराब का अवैध कारोबार फल-फूल रहा था. उन्होंने कहा कि मीडिया के जरिए ये मामला पता चला है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए छापा मारकर अवैध शराब पकड़ी है. फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण का खुलासा हो पाएगा.

एक शराबी ने सस्ती शराब खरीदने की बात कबूली

बताया जा रहा है कि ये मौतें जहरीली शराब पीने के कारण हुई हैं, लेकिन मौत की असल वजह पोस्टमोर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही साफ हो पाएगी. हालांकि एक बात साफ हो गई है कि सोनीपत में अवैध शराब का धंधा लगातार फल फूल रहा है. लॉकडाउन में हुए शराब घोटाले का मुद्दा अभी शांत भी नहीं हुआ है कि अब ये नया मामला सामने आ गया है. इस मामले में एक शराबी ने कबूल भी किया है कि सस्ती दारु के चक्कर में ये अवैध शराब खरीदकर पीते हैं, और ये अवैध शराब कहां मिलती है उस ठिकाने का पता भी बताया.

बहरहाल, सोनीपत जिला पहले से ही शराब घोटाले को लेकर सुर्खियों में है और अब ये नया मामला सामने आ गया है. इस मामले में अभी जहरीली शराब पीने से मौत होने का अंदेशा जताया जा रहा है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में अगर ये बात पुख्ता हो गई तो एक बार फिर सोनीपत पुलिस सवालों के घेरे में होगी और निश्चित तौर पर ये मामला सरकार के गले की फांस बनेगा.

ये भी पढ़ें-दिवाली से पहले ही गोहाना हुआ धुआं-धुआं, स्मॉग के कारण आंखों में जलन शुरू

ABOUT THE AUTHOR

...view details