हरियाणा

haryana

By

Published : Apr 20, 2020, 11:58 AM IST

ETV Bharat / state

खरखौदा पुलिस स्टेशन को मिले 25 होमगार्ड के जवान

खरखौदा पुलिस की मदद करने के लिए खरखौदा पुलिस स्टेशन को 25 होमगार्ड के जवान मिले हैं. ये जवान शहर के विभिन्न चौक चौराहों और अन्य सार्वजनिक जगहों पर अपनी सेवाएं देंगे.

25 homeguard jawans appointed kharkhauda police station
25 homeguard jawans appointed kharkhauda police station

खरखौदा: विभागीय आदेश के बाद खरखौदा थाना में पुलिस के साथ कदमताल करने के लिए करीब 25 होमगार्ड के जवान पहुंचे. ये जवान शहर के विभिन्न चौक चौराहों, एटीएम और अन्य जगहों पर अपनी सेवाएं देंगे.

एडिशनल एसएचओ संजय कुमार ने बताया कि होमगार्ड के ये जवान शहर के विभिन्न चौराहों, एटीएम और अन्य सार्वजनिक स्थानों जैसे दिल्ली चौक, थाना चौक, सब्जी मंडी आदि पर अपनी सेवाएं देंगे. ताकि लॉकडाउन के साथ साथ चोरी और अन्य आपराधिक किस्म की वारदातों पर लगाम लगाई जा सके.

खरखौदा पुलिस स्टेशन को मिले 25 होमगार्ड के जवान

वहीं एसएचओ खरखौदा जसबीर सिंह ने सभी होम गार्ड के जवानों को सुरक्षा के लिए उचित दुरी बनाए रखने की बात कहते हुए मास्क और सैनिटाइजर वितरित किए. जिससे कोरोना महामारी से लड़ा जा सके. एडिशनल एसएचओ संजय कुमार ने बताया कि होमगार्ड से जवानों के आने से एटीएम कक्ष और शहर में होने वाले गैर जरूरी वारदातों को रोका जा सकेगा.

होमगार्ड के जवानों के आने से पुलिस पर कुछ भार कम होगा. अब खरखौदा में चोरी और लॉकडाउन का पालन नहीं करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जा सकेगी. लॉकडाउन का पालना नहीं करने वालों पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया जाएगा.

बता दें कि लॉकडाउन का पालन कराने के लिए पुलिस सड़कों पर है. पुलिस की मदद करने के लिए ये होमगार्ड के जवान खरखौदा थाना में आए हैं. ये जवान लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन का पालन कराने में पुलिस की मदद करेंगे.

ये भी पढ़ेंः-TWEET: कोरोना के दौर में गृहमंत्री अनिल विज की अच्छी उम्मीदें

ABOUT THE AUTHOR

...view details