हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सोनीपत में 24 नए कोरोना संक्रमित मिले, 539 पहुंचा जिले में कुल मरीजों का आंकड़ा - सोनीपत 24 नए कोरोना मरीज

सोनीपत में 24 नए कोरोना मरीज मिले हैं. इन कोरोना मरीजों के सामने आने के बाद जिले में कोरोना मरीजों का कुल आंकड़ा 539 हो गया है.

24 corona patients found in sonipat
सोनीपत में मिले 24 नए कोरोना केस, कुल मरीजों हुए 539

By

Published : Jun 13, 2020, 8:46 AM IST

सोनीपत: हरियाणा में कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. अगर बात सोनीपत की करें तो जिले में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. शुक्रवार शाम को सोनीपत में कोरोना के 24 नए केस मिले हैं. सोनीपत उपायुक्त श्याम लाल पूनिया ने बताया इसकी पुष्टि की है.

उपायुक्त पूनिया ने बताया कि 24 नए कोरोना केस सामने आने के बाद सोनीपत में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का कुल आकंड़ा 539 हो गया है. उन्होंने कहा कि गुरूवार को सोनीपत में कोरोना वायरस केस 515 थे, लेकिन 5 नए केस मिलने से ये संख्या 520 हो गई थी. इसके बाद शुक्रवार को 19 नए केस मिलने के बाद कोरोना मरीजों का आंकड़ा 539 पहुंच गया है.

उपायुक्त ने कहा कि नए मिले मरीजों में दो मरीज शांति विहार से सामने आए हैं. जिनमें एक 50 वर्षीय बुजुर्ग और एक 30 वर्षीय युवक शामिल हैं. इसके अलावा माहरा गांव से तीन केस मिले हैं. जिनमें एक 28 वर्षीय महिला, एक 34 वर्षीय और एक 23 वर्षीय युवक कोरोना संक्रमित हैं. वहीं शास्त्री कॉलोनी से भी 3 नए कोरोना मरीज मिले हैं, जिनमें एक 61 वर्षीय वद्ध और एक 63 वर्षीय वृद्धा शामिल हैं.

ये भी पढ़िए:शुक्रवार को प्रदेश में मिले 366 नए कोरोना मरीज, 6 की हुई मौत

उपायुक्त ने बताया कि सोनीपत शहर के लाल दरवाजा में भी एक 24 वर्षीय युवती कोरोना संक्रमित मिली है. तारा नगर में एक 60 वर्षीय बुजुर्ग की रिपोर्ट कोरोना पोजिटिव आई है, जिसकी मृत्यु हो चुकी है. राजीव कॉलोनी में एक 49 वर्षीय महिला और गीता भवन में एक 22 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव पाए गये हैं. इसके अलावा मुरथल अड्डा रहने वाले एक भाई-बहन की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है. इनमें भाई की उम्र 31 वर्षीय और बहन 36 साल की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details