हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सोनीपत: बाइक के नंबर प्लेट पर लिखा था फिल्म का नाम, पुलिस ने काट दिया 23 हजार 500 का चालान

गोहाना में एक मोटरसाइकिल चालक का 23,500 रुपये का चालान काटा गया है. चालक के पास बाइक के दस्तावेज नहीं थे. पुलिस ने इसके साथ ही कई बाइक चालकों के चालान काटे हैं.

23,500 challan of bike driver in Gohana
23,500 challan of bike driver in Gohana

By

Published : Jan 16, 2020, 1:01 PM IST

Updated : Jan 16, 2020, 2:10 PM IST

सोनीपत: गोहाना ट्रैफिक पुलिस ने एक बार फिर मोटरसाइकिल सवार का भारी भरकम चालान किया है. मोटरसाइकिल के आगे पीछे नंबर नहीं लिखे होने पर कार्रवाई की गई है. चालक के पास कोई दस्तावेज भी नहीं था. इस पर पुलिस ने 23 हजार 500 रुपये का चालान किया और मोटरसाइकिल को इंपाउंड कर दिया.

पुलिस ने दस अन्य मोटरसाइकिल चालकों के भी चालान काटे हैं. इस दौरान बाइक चालक मौके से फरार हो गया. इससे पहले भी गोहाना की यातायात पुलिस तीन चालकों को इससे अधिक रुपये के चालान कर चुकी है.

गोहाना में बाइक चालक का कटा 23,500 रुपये का चालान, देखें वीडियो

ट्रैफिक पुलिस के इंचार्ज जयभगवान अपनी टीम के साथ शहर में अहम चौराहों पर वाहनों की जांच कर रहे थे. इसी दौरान शहर की तरफ से मोटर साइकिल पर सवार युवक आता नजर आया. मोटरसाइकिल के आगे नंबर नहीं लिखा था. पुलिस कर्मचारियों ने चोरी की मोटरसाइकिल के संदेह पर चालक को रुकवा दिया.

ये भी पढ़ें- हिमाचल के लाइसेंस पर बनाया जा रहा कॉस्मेटिक्स का सामान, फूड एंड ड्रग्स अधिकारियों ने मारा छापा

मोटरसाइकिल के पीछे भी नंबर नहीं लिखा हुआ था. पूछताछ में मोटरसाइकिल सवार युवक की पहचान गांव मदीना निवासी विजय के रूप में हुई. मोटरसाइकिल पर पेंट करवाया गया था, जिससे उसका मार्का भी नजर नहीं आ रहा था. चालक के पास न तो मोटरसाइकिल की आरसी थी और न ही लाइसेंस.

मोटरसाइकिल की बीमा की स्लिप व प्रदूषण की स्लिप भी नहीं थी. इस पर पुलिस ने चालक पर कार्रवाई करते हुए 23,500 रुपये का चालान कर दिया और मोटरसाइकिल को इंपाउंड किया. इस दौरान बाइक चालक मौके पर बाइक को छोड़ कर भाग गया.

Last Updated : Jan 16, 2020, 2:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details