सोनीपत: गोहाना ट्रैफिक पुलिस ने एक बार फिर मोटरसाइकिल सवार का भारी भरकम चालान किया है. मोटरसाइकिल के आगे पीछे नंबर नहीं लिखे होने पर कार्रवाई की गई है. चालक के पास कोई दस्तावेज भी नहीं था. इस पर पुलिस ने 23 हजार 500 रुपये का चालान किया और मोटरसाइकिल को इंपाउंड कर दिया.
पुलिस ने दस अन्य मोटरसाइकिल चालकों के भी चालान काटे हैं. इस दौरान बाइक चालक मौके से फरार हो गया. इससे पहले भी गोहाना की यातायात पुलिस तीन चालकों को इससे अधिक रुपये के चालान कर चुकी है.
ट्रैफिक पुलिस के इंचार्ज जयभगवान अपनी टीम के साथ शहर में अहम चौराहों पर वाहनों की जांच कर रहे थे. इसी दौरान शहर की तरफ से मोटर साइकिल पर सवार युवक आता नजर आया. मोटरसाइकिल के आगे नंबर नहीं लिखा था. पुलिस कर्मचारियों ने चोरी की मोटरसाइकिल के संदेह पर चालक को रुकवा दिया.