सोनीपत: जिले में कोविड-19 के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. शनिवार को सोनीपत में एक दिन में 22 नए मरीजों की पुष्टि हुई है, जिसके बाद से ही स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. जिले में अब कोविड-19 के मरीजों की संख्या 561 पहुंच गई है.
उपायुक्त श्याम लाल पूनिया ने बताया कि शनिवार को आई रिपोर्टों में 22 व्यक्तियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. इन नए मामलों के जुड़ाव से सोनीपत में कोविड-19 कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामलों की संख्या 561 पर पहुंच गई है. जिला स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त आंकड़ों के आधार पर उपायुक्त ने यह जानकारी दी.
नए मरीजों में चार महिलाएं
इन नए मरीजों में चार महिला मरीज भी शामिल हैं. इनके सैंपल 12 जून को सुबह दस बजे सिविल अस्पताल में लिए गए थे. इनकी रिपोर्ट शनिवार को प्राप्त हुई है. वहीं जिले में तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन की ओर से लोगों को सख्त हिदायत दी गई है कि गैर जरूरी होने पर घर से बाहर ना निकलें और मास्क जरूर पहनें. कोरोना से बचाव से सभी उपायों का पालन जरूर करें.
प्रदेश में कोरोना की स्थिति
हरियाणा में कोरोना संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा है. प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 6 हजार पार कर गया है. एक तरफ सरकार लॉकडाउन में छूट दे रही है तो दूसरी तरफ कोरोना वायरस तेजी से फैलने लगा है. शनिवार को प्रदेश में 415 नए कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं. जिसके बाद प्रदेश में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 6749 हो गई है और अब तक 78 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं सोनीपत में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 561 हो गया है और जिले में अभी तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है.
ये भी पढ़ें-रोहतक PGI में 2 घंटे तक दर्द से तड़पती रहीं हरियाणा की पहली महिला लोकसभा सांसद