हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बरोदा उपचुनाव: 20 गांवों को बनाया गया संवेदनशील क्षेत्र, तैनात होगी पैरामिलिट्री फोर्स - बरोदा मतदान न्यूज

बरोदा उपचुनाव के लिए 50 पेट्रोलिंग पार्टियां बनाई गई हैं. पूरे विधानसभा क्षेत्र को 6 जोन में बांटा गया है.

20 village of baroda identify sensitive area there will be deployed paramilitary force during bypoll
20 गांवों को बनाया गया संवेदनशील क्षेत्र

By

Published : Oct 31, 2020, 4:59 PM IST

गोहाना: बरोदा में मतदान को लेकर प्रशासन ने तैयारियां कर ली हैं. प्रशासन की तरफ से हर बूथ पर सख्त पहरे का इंतजाम किया गया है. वहीं बरोदा हलके के 20 गांवों को संवेदनशील मानते हुए वहां मतदान के दौरान पैरामिलिट्री फोर्स तैनात की जाएगी. जिससे कोई असमाजिक तत्व माहौल नहीं बिगाड़ सके. इसके अलावा भी सुरक्षा को लेकर कड़े प्रबंध किए गए हैं.

एसपी जशनदीप रंधावा ने कहा कि मतदान के दिन पुलिस को कोई भी शिकायत मिली, तो पांच से 10 मिनट के बीच में पुलिस वहां पर पहुंचेगी. इसके लिए 50 पेट्रोलिंग पार्टियां बनाई गई हैं. इस पूरे विधानसभा क्षेत्र को 6 जोन में बांटा गया है. जिसकी जिम्मेदारी 11 डीएसपी को दी गई है. उनके नेतृत्व में 10 10 इंस्पेक्टर काम करेंगे. इन 6 जॉन को भी 30 सेक्टरों में विभाजित किया गया है, जिनमें सब इंस्पेक्टर की टुकड़िया रहेंगी एक पेट्रोलिंग पार्टी दो से 3 गांव के दिए गए हैं.

सोनीपत एसपी जशनदीप रंधावा ने दी जानकारी, देखिए वीडियो

बरोदा विधानसभा क्षेत्र में 18 नाके लगाए गए हैं

एसपी जशनदीप रंधावा ने बताया कि नाका ड्यूटी लगा दी गई है. बॉर्डर सील कर दिए गए हैं. बरोदा विधानसभा में 18 नाके लगाए गए हैं. 10 एसएसटी टीमों ने अपने नाके लगाए हुए हैं. उन्होंने बताया कि जिला के 7397 लाइसेंसी हथियार धारकों को मैं से 7200 लोगों ने अपने हथियार जमा भी करा दिए हैं. उन्होंने कहा कि 350 लोगों को हथियार रखने के लिए प्रार्थना पत्र दिए थे. उनमें से 150 लोगों के लिए मंजूरी मिली है.

ये भी पढ़िए:दुष्यंत चौटाला EXCLUSIVE: बरोदा उपचुनाव में योगेश्वर दत्त को मिलेगी ऐतिहासिक जीत

ABOUT THE AUTHOR

...view details