हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सोनीपत में तेज रफ्तार का कहर, सड़क हादसे में एक बच्चे समेत 2 की मौत, दो गंभीर - etv bharat haryana

सोनीपत में शनिवार को एक सड़क हादसा (road accident in sonipat) हो गया. गन्नौर फ्लाईओवर पर तेज रफ्तार कार आगे जा रही ट्रक से टकरा गई. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल बताये जा रहे हैं.

accident on sonipat gannaur flyover
accident on sonipat gannaur flyover

By

Published : Jul 9, 2022, 9:56 PM IST

सोनीपत: नेशनल हाईवे 44 के गन्नौर फ्लाईओवर पर शनिवार को एक भयानक सड़क हादसा (accident on sonipat gannaur flyover) हो गया. दिल्ली से चंडीगढ़ की तरफ जा रही एक तेज रफ्तार कार ने आगे चल रहे एक ट्रक में टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार में सवार एक बच्चे और एक बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई है. वहीं इस हादसे में दो और लोग गंभीर रूप से घायल बताये जा रहे हैं.

मृतक सोनीपत से होकर जाने वाले नेशनल हाईवे 44 पर गन्नौर फ्लाईओवर से गुजर रहे थे. उसी समय एक ट्रक आगे से जा रहा था. कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि बेकाबू होकर आगे ट्रक से टकरा गई. हादसा इतना भयानक था कि कार में सवार 11 साल के बच्चे लक्ष्य है और एक बुजुर्ग किशनचंद की मौके पर मौत हो गई. वहीं कार में सवार मोनिका नाम की महिला और ओमप्रकाश गंभीर रूप से घायल हैं. दोनों घायलों को पानीपत के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां वे जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहे हैं.

सोनीपत में तेज रफ्तार का कहर, सड़क हादसे में एक बच्चे समेत 2 की मौत, दो गंभीर

कार में सवार सभी लोग पानीपत के बताए जा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक कार में सवार सभी लोग दिल्ली से एक शादी समारोह में शामिल होकर वापस लौट रहे थे. इस हादसे की जानकारी देते हुए पुलिस एंबुलेंस पर तैनात कॉन्स्टेबल नवीन कुमार ने बताया कि गन्नौर फ्लाईओवर पर ये हादसा हुआ है. जब तेज रफ्तार कार ने आगे चल रही ट्रक में टक्कर मार दी. हादसे में 11 साल के एक बच्चे और एक बुजुर्ग की मौत हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details