सोनीपत: प्रदेश में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं, ताज मामला गोहाना-सोनीपत रोड का है. गोहाना-सोनीपत रोड पर गुरुवार देर रात गोहाना की ओर से आ रहे ट्रक ने सामने से आ रहे ऑटो और एक बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में दो लोगों की मौके पर मौत गई, जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को कब्जे में लेकर गोहाना के नागरिक अस्पताल पहुंचा दिया, साथ ही घायल को उपचार के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया. जहां से घायल को खानपुर के पीजीआई रेफर कर दिया गया.
ये भी पढ़ें:हल्की बारिश के साथ बढ़े ठंड के तेवर, किसानों के खिले चेहरे और प्रदूषण स्तर में भी गिरावट