सोनीपत:केंद्र सरकार के तीनों कृषि कानूनों की वापसी सहित कई मांगों को लेकर किसान दिल्ली बॉर्डर पर लगातार आंदोलन कर रहे हैं. आज किसानों से दोपहर 12 से 3 बजे तक देशभर में चक्का जाम का ऐलान किया है. जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और दिल्ली-एनसीआर में चक्काजाम नहीं किया जाएगा.
वहीं अगर बात सोनीपत की करें तो यहां चक्का जाम काफी हद तक देखने को मिल सकता है. जिसे लेकर सोनीपत प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड में हैं. सोनीपत में पैरामिलिट्री की 19 कंपनियों को तैनात किया गया है. बता दें कि चक्का जाम का सबसे ज्यादा असर बरोदा और गोहाना में दिखने की उम्मीद है.