हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सोनीपत में फिर फूटा कोरोना बम, रविवार को मिले 170 कोरोना पॉजिटिव मरीज - सोनीपत कोरोना अपडेट

सोनीपत में रविवार को कोरोना के रिकॉर्ड 170 नए मरीज सामने आए. जिसके बाद जिले में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 5356 हो गई है.

170 new corona patients found in sonipat
सोनीपत में रविवार को मिले 170 कोरोना पॉजिटिव मरीज

By

Published : Sep 6, 2020, 10:28 PM IST

सोनीपत: जिले में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ रहा है. आए दिन सैकड़ों नए कोरोना मरीज सोनीपत में पाए जा रहे हैं. शनिवार को जहां सोनीपत में कोरोना के 125 मरीज मिले. वहीं रविवार को कोरोना के 170 नए मरीज पाए गए. जिसके बाद सोनीपत में कोरोना के कुल मरीजों का आंकड़ा 5356 हो गई है.

इस संबंध में उपायुक्त श्याम लाल पूनिया ने कहा कि सोनीपत में रविवार को कोरोा के 170 नए पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. नए कोरोना संक्रमित मरीजों में 47 मरीज महिला हैं. उपायुक्त ने ये जानकारी स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त आंकड़ों के आधार पर दी.

उपायुक्त पूनिया ने कहा कि कोविड-19 के नए मामले शहरी और ग्रामीण दोनों ही क्षेत्रों में दर्ज किए गए हैं. जिसके बाद सोनीपत में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 836 हो गई है. वहीं कोरोना से मरने वालों की संख्या 41 हो गई है.

बता दें कि, रविवार को हरियाणा में कोरोना के 2277 नए संक्रमित मरीज मिले. वहीं 25 मरीजों की मौत हो गई. जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 76,549 हो गई है. इसी के साथ हरियाणा में कोरोना के 15,692 एक्टिव केस हो गए हैं. हरियाणा में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या अब 806 हो गई है.

ये भी पढ़ें:चंडीगढ़ में कोरोना मरीजों के लिए बने हेल्प सेंटर की हर तरफ हो रही तारीफ

ABOUT THE AUTHOR

...view details