हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गोहाना: गेहूं अवशेष जलाने पर 17 किसानों के खिलाफ कार्रवाई

सोनीपत के गोहाना में गेहूं अवशेष जलाने के मामले में 17 किसानों पर कार्रवाई की गई है. सभी किसानों पर प्रति ढाई एकड़ पर 2500 रुपये का जुर्माना लगाया गया है.

17 farmers fined for burning wheat residue in gohana
17 farmers fined for burning wheat residue in gohana

By

Published : May 21, 2020, 8:01 PM IST

सोनीपत: पर्यावरण और कृषि विभाग इस बार बड़ी सख्ती बरत रहा है. खेतों में गेहूं के अवशेष जलाने से रोकने के लिए शुरूआती दौर में ही एक्शन शुरू हो गए हैं. गोहाना में गेहूं के अवशेष जलाने को लेकर कृषि विभाग ने कार्रवाई की है. किसानों ने सरेआम नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए खेतों में गेहूं के अवशेष को जलाया.

बता दें कि गेहूं अवशेष जलाने के मामले में कृषि विभाग ने नकेल कसते हुए 17 किसानों पर कार्रवाई की है. गेहूं अवशेष जलाने को लेकर सभी किसानों पर जुर्माना भी लगाया गया है.

गेहूं अवशेष जलाने पर किसानों पर हुई कार्रवाई, देखें वीडियो

कृषि विभाग ने ढाई एकड़ में अवशेष जलाने पर 2500 रुपये के हिसाब से जुर्माना किया है. कृषि अधिकारी डॉ. राजेंद्र मेहरा ने बताया कि 17 किसानों ने गेहूं के अवशेष जलाए हैं, जिन पर जुर्माना किया गया है.

ये भी जानें-निवेशकों को लुभाने की कवायद में हरियाणा, सीएम ने की अमेरिकी कंपनियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग

नियम के अनुसार ढाई एकड़ पर 2500 रुपये जुर्माने का प्रावधान है. इसको लेकर किसानों को जागरूक भी किया गया है, लेकिन कुछ किसान अभी भी नियमों को ताक पर रखकर गेहूं के अवशेष को जला रहे हैं. मामला संज्ञान में आने के बाद कृषि विभाग ने कार्रवाई की है. इसको लेकर विभाग को कड़ी निगरानी रखने के लिए भी कहा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details