सोनीपत:भारतीय अंतरराष्ट्रीय फल, फूल, सब्जियां एवं डेयरी उद्योग टर्मिनल से शुक्रवार को 1540 प्रवासी मजदूरों को पानीपत के रास्ते बिहार के लिए रवाना किए गए. उपायुक्त डॉ. अंशज सिंह ने प्रवासी मजदूरों को शुभकामनाओं के साथ रवाना किया. साथ ही उन्होंने श्रमिकों को कोविड-19 से बचाव का संदेश भी दिया.
प्रवासी मजदूरों को खिलाया खाना
उपायुक्त डॉ. अंशज सिंह ने अपनी निगरानी में प्रवासी मजदूरों को बिहार भेजने का काम किया. मौके पर पहुंचकर उन्होंने हर प्रकार की तैयारियों का गंभीरता से निरीक्षण किया. साथ ही निर्देश दिए कि हर मजदूर की मेडिकल जांच कराई जाए. रवाना करने से पहले सभी को खाना खिलाया जाए और उनको रास्ते में खाने के लिए भी खाना दिया जाए.
उपायुक्त ने मजदूरों को सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए प्रोत्साहित किया. उन्होंने कहा कि मजदूरों को मास्क और सैनिटाइजर का नियमित रूप से प्रयोग करना चाहिए. बार-बार अपने हाथों को साबुन से धोते रहना चाहिए. आपस में बात करते समय मीटर भर दूरी जरूर बनाए रखनी चाहिए. किसी से भी हाथ नहीं मिलाना चाहिए. अपने घर पहुंचकर भी सभी मजदूर इन निर्देशों को ईमानदारी से पालन करें.
ये भी पढ़ें:- पड़ताल: लॉकडाउन में चारे की कमी ने तोड़ी डेयरी उद्योग की कमर, आधा दूध दे रहे पशु
उपायुक्त डॉ. अंशज सिंह के निर्देशन में बीते चार दिनों में अंतर्राष्ट्रीय बागवानी मंडी से 4877 प्रवासी श्रमिकों को रवाना किया जा चुका है. पहले दिन बसों के माध्यम से 1897 प्रवासियों को दूसरे राज्य के लिए रवाना किया गया. 1440 मजदूरों को पानीपत से रेलगाड़ी के माध्यम से बिहार के तेरह जिलों के लिए रवाना किया गया. शुक्रवार को भी 1540 मजदूर बिहार के भागलपुर जिले के लिए रवाना किए गए.