हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सोनीपत के भिगान टोल प्लाजा पर 9 कर्मचारी मिले कोरोना पॉजिटिव - सोनीपत कोरोना न्यूज

सोनीपत में बुधवार को कोरोना के 154 नए मरीज सामने आए. जिनमें भिगान टोल प्लाजा पर कार्यरत नौ कर्मचारी भी शामिल हैं.

154 new corona patient found in sonipat
सोनीपत के भिगान टोल प्लाजा पर भी कोरोना संकट, 9 मरीजों की हुई पुष्टि

By

Published : Sep 9, 2020, 10:21 PM IST

सोनीपत: जिले में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. लगभग एक सप्ताह से जिले में कोरोना के प्रतिदिन सौ से ज्यादा मामले दर्ज किए जा रहे हैं. बुधवार को जिले में कोरोना के 154 नए मामले दर्ज किए गए. सबसे बड़ी बात तो ये है कि भिगान टोल प्लाजा पर कार्यरत 9 कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.

उपायुक्त श्याम लाल पूनिया ने बताया कि बुधवार को पाए गए कोरोना मरीजों में 41 महिला मरीज हैं. जिसके बाद अब जिले में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 5,833 हो गई है. उन्होंने बताया कि कोरोना के नए मरीज शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्र में पाए गए हैं. वहीं जीटी रोड पर स्थित भिगान टोल प्लाजा पर सबसे ज्यादा 9 कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है.

उन्होंने बताया कि सभी कोरोना मरीजों के संपर्क में आए लोगों की लिस्ट तैयार की जा रही है. ताकि सभी को ट्रेस करके उनको क्वारंटाइन किया जा सके और उनके सैंपल कोरोना टेस्ट के लिए भेजा जा सके.

ये भी पढ़ें:चंडीगढ़ में बुधवार को मिले 332 नए कोरोना केस, दो की हुई मौत

बता दें कि, हरियाणा में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या रोज बढ़ रही है. बुधवार को एक दिन में रिकॉर्ड 2294 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई. राहत की बात ये है कि बुधवार को 1828 लोग कोरोना से ठीक भी हुए. इसके अलावा बुधवार को प्रदेश में 28 लोगों की मौत भी हुई है. राज्य में अब कोरोना के कुल मरीजों की संख्या अब 83,353 हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details