सोनीपत: हरियाणा सरकार लगातार प्रवासी श्रमिकों को उनके घर भेज रही है. इसी कड़ी में शुक्रवार को करीब 1400 प्रवासी श्रमिकों को पानीपत से चलने वाली स्पेशल ट्रेन के माध्यम से बिहार भेजा गया. सभी श्रमिकों को घर भेजने से पहले मेडिकल चेकअप किया गया. जिसके बाद ही उन्हें रोडवेज बसों में बैठाकर पानीपत भेजा गया.
सोनीपत के एसडीएम आशुतोष राजन ने प्रवासी मजदूरों को घर भेजने के मामले में बताया कि सोनीपत में अभी तक 70 हजार के करीब प्रवासी श्रमिकों ने अपना ऑनलाइन पंजीकरण कराया है. उन्होंने बताया कि अभी तक 4 हजार के आसपास श्रमिकों को उनके घर भेजे जा चुके हैं.
स्पेशल ट्रेन के माध्यम से 1400 प्रवासी श्रमिकों को भेजा गया बिहार एसडीएम ने बताया कि शुक्रवार को सोनीपत से करीब 14 सौ के आसपास श्रमिकों को उनके घरों के लिए रवाना किया गया. उन्होंने बताया कि पहले इनको सोनीपत से बसों के माध्यम से पानीपत ले जाया जाएगा. फिर वहां से स्पेशल ट्रेन में बैठाकर बिहार के मुजफ्फरपुर रवाना किया जाएगा.
वहीं नोडल अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि सभी श्रमिकों को घर भेजने की तैयारी कर ली गई है. उन्होंने बताया कि सभी श्रमिकों को यहां से खाना खिलाकर रवाना किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि रवाना करने से पहले स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सभी का मेडिकल चेकअप किया. नोडल अधिकारी ने बताया कि अभी तक 4000 के आसपास श्रमिकों को यहां से भेजा जा चुका है.
नोडल अधिकारी संजय ने बताया कि सोनीपत में 70 हजार के करीब प्रवासी श्रमिकों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. उन्होंने बताया कि जम्मू-कश्मीर, हिमाचल, राजस्थान और यूपी के मजदूरों को बसों के माध्यम से उनके घर भेज चुके हैं. बाकी लोगों को भेजा जा रहा है. उन्होंने बताया कि प्रवासी मजदूरों को खाने के पैकेट और दूध देर कर बस और ट्रेन में रवाना किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें:विशेष आर्थिक पैकेज हरियाणा के 'अन्नदाता' के लिए कितना है फायदेमंद ?