हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में खौफनाक वारदात: अपहरण के बाद फिरौती ना मिलने पर 9 साल के बच्चे की हत्या, आरोपी की उम्र 14 साल - sonipat latest news

हरियाणा के सोनीपत जिले से हत्या की एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. 9 साल के बच्चे की अपहरण के बाद हत्या (9 Year Child Murder Sonipat) कर दी गई. सबसे खौफनाक बात ये है कि हत्या का आरोपी भी महज 14 साल का नाबालिग है. बिल्डिंग के बेसमेंट से पुलिस ने बच्चे का शव बरामद कर लिया है.

9 Year Child Murder Sonipat
9 Year Child Murder Sonipat

By

Published : May 16, 2023, 12:18 PM IST

Updated : May 16, 2023, 12:34 PM IST

मृतक बच्चे के पिता ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है.

सोनीपत:सोमवारदेर रात नेशनल हाईवे 44 पर स्तिथ टीडीआई एसपानिया (TDI Espania Sonipat) में उस समय सनसनी फैल गई, जब एक बिल्डिंग के बेसमेंट में एक बच्चे का शव मिला. शव पर तेजधार हथियार से वार किए गए थे और उसके गले पर रस्सी के निशान भी थे. मृतक बच्चे की पहचान टीडीआई एसपानिया में ही रहने वाले अर्जित के रूप में हुई है, जिसकी उम्र लगभग 9 साल बताई जा रही है. सोमवार को ही शाम करीब 6 बजे अर्जित का अपहरण कर लिया गया था. जिसके बाद उसके परिवार से एक पत्र के जरिए 6 लाख रुपए की फिरौती भी मांगी गई थी.

मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के लखनऊ का रहने वाला अजीत एक निजी कंपनी में काम करता है. वो अपने परिवार के साथ नेशनल हाईवे 44 पर स्तिथ टीडीआई एसपानिया में आकर रहने लगा. उसने अपने 9 साल के लड़के अर्जित का दाखिला रुक्मणी देवी स्कूल में करा दिया. सोमवार शाम को अर्जित का अपहरण कर लिया गया था. बताया जा रहा है कि अपहरण करने के बाद आरोपी अर्जित को बिल्डिंग के बेसमेंट में ले गये. वहां पर उसका गला दबाकर और तेजधार हथियार से वार करके हत्या कर दी गई.

ये भी पढ़ें-पुरानी रंजिश में ताऊ के बेटों ने चचेरे भाई को उतारा मौत के घाट, पुलिस ने आरोपियों को दौड़ाकर पकड़ा

आरोपी ने पत्र लिखकर मांगी 6 लाख की फिरौती.

मृतक के पिता का कहना है कि आरोपियों ने अर्जित का अपहरण करने के बाद एक पत्र के जरिए फिरौती भी मांगी थी. जिसमें 6 लाख रुपए की डिमांड की गई थी. हमने पुलिस को पहले ही इस पूरे मामले की शिकायत दे दी थी लेकिन पुलिस ने समय रहते कोई कार्रवाई नहीं की. थाने में तैनात असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर ने उनकी बातों पर गौर तक नहीं किया. जिसके चलते उनके बेटे की जान चली गई. अजीत का आरोप है कि जिस लड़के ने इस वारदात को अंजाम दिया है वो पहले उनकी सोसाइटी में रहता था. दोनों बच्चे साथ में खेलते थे.

इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए बहालगढ़ थाना प्रभारी ऋषिकांत ने बताया कि हमे अजीत नामक व्यक्ति की शिकायत थाने में मिली थी कि उनका 9 साल का बेटा अर्जित खेलने गया था लेकिन वो घर नहीं लौटा. इस पर हमने अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया था. बच्चे की तलाश की जा रही थी. तभी तलाश के दौरान उसका शव बिल्डिंग के बेसमेंट में मिला. जिसके सिर पर चोट मारी गई थी और गले पर भी निशान थे.

थाना प्रभारी ने बताया कि इस पूरे मामले में हमने अजीत की शिकायत पर नामजद आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था. शव मिलने के बाद अब इस पूरे मामले में हत्या की धारा भी जोड़ दी गई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही खुलासा हो पाएगा कि आखिरकार बच्चे की हत्या क्यों की गई. हत्या की इस सनसनीखेज वारदात को अंजाम देने वाला आरोपी भी नाबालिग है. उसकी उम्र 14 साल बताई जा रही है.

ये भी पढ़ें-Murder in Sonipat: खरखौदा में शख्स ने की पत्नी और 8 साल के बेटे की हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Last Updated : May 16, 2023, 12:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details