हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बरोदा के रण में 14 प्रत्याशी भरेंगे हुंकार, कपूर नरवाल समेत 3 नामांकन वापस

बरोदा के रण में उतरे 24 प्रत्याशियों में प्रशासन की ओर से की छंटाई के बाद मात्र 17 ही बचे. जिनमें से 3 ने अपना नामांकन वापस ले लिया. इनमें निर्दलीय उम्मीदवार कपूर नरवाल का नाम भी शामिल है.

14 candidates will contest in baroda bypoll, three withdrew names
बरोदा के रण में 14 प्रत्याशी भरेंगे हुंकार, कपूर नरवाल समेत 3 नामांकन वापस

By

Published : Oct 19, 2020, 6:09 PM IST

सोनीपत: बरोदा उपचुनाव में नामांकन वापस लेने की आज आखिरी तारीख थी. जिसमें 3 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन वापस लिए हैं. इनमें से दो निर्दलीय प्रत्याशी शामिल हैं और एक कवरिंग प्रत्याशी ने अपना नामांकन वापस लिया. नामांकन वापसी की प्रक्रिया पूरी होने पर जिला निर्वाचन अधिकारी श्यामलाल पुनिया ने बताया कि अब केवल 14 प्रत्याशी ही शेष रह गए हैं.

बरोदा उपचुनाव में नामांकन वापसी की जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी श्यामलाल पुनिया ने बताया कि नामांकन पत्रों में छंटनी के बाद आज नामांकन वापसी का आखिरी दिन था. 17 अक्टूबर को छंटनी के बाद 17 प्रत्याशी बचे थे. जिनमें से तीन ने अपने नामांकन वापस ले लिया है. इसमें आजाद प्रत्याशी कपूर नरवाल, जोगेंद्र मोर और कवरिंग प्रत्याशी राजेंद्र का नाम शामिल हैं.

बरोदा के रण में 14 प्रत्याशी भरेंगे हुंकार, कपूर नरवाल समेत 3 नामांकन वापस

श्यामलाल पुनिया ने बताया कि जिला प्रशासन ने उपचुनाव की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. एसएसटी और एफएसटी की टीमें लगातार क्षेत्र में काम कर रही हैं और ऑब्जर्वर आ जाएंगे. बता दें कि सोनीपत के बरोदा विधानसभा सीट पर 3 नवंबर को वोटिंग होनी है और 1 लाख 80 हजार मतदाता अपने वोट से किसकी किस्मत ईवीएम में कैद करेंगें? इसका पता 10 नवंबर को परिणाम आने पर पता चलेगा.

ये भी पढ़ें:-किसी को ऐश तो किसी को नशे की लत ने बना दिया क्रिमिनल, देखें रिपोर्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details