सोनीपत:खरखौदा शहर वासी एक एक्टिवीटी टीचर के खाते से 13 हजार रुपये गायव होने के मामला सामने आया है. बताया जा रहा उनका एटीएम उनके पास ही था. खाते से तीन हजार रुपये कटने का मोबाइल पर मैसेज आने पर जब उसने बैंक में पता किया तो पता चला कि और 10 हजार रुपये निकल चुके हैं. बैंक के कहने पर पुलिस को शिकायत देने गया तो पुलिस ने शिकायत लिखने से मना कर दिया. जिसके बाद ऑनलाइन एफआइआर दर्ज करवाकर उसकी प्रति बैंक को दी गई है.
खरखौदा शहर के वार्ड 6 निवासी नसीम का कहना है वह निजी स्कूल में एक्टिवीटी टीचर है. उसका एचडीएफसी बैंक की खरखौदा शाखा में बैंक खाता है. उन्हें नकदी की आवश्यकता थी. शनिवार को वह तहसील के सामने स्थित शाखा के एटीएम पर पहुंचा. जहां पर उसे पता चला कि एटीएम में नकदी नहीं है. जिसके बाद वह बीडीपीओ कार्यालय के साथ लगते पीएनपी बैंक के एटीएम पर जाकर उसने पांच हजार रुपये निकाले. इसके बाद वह थाना कला चौक पर पहुंचा तो मोबाइल पर तीन हजार रुपये खाते से निकलने का मैसेज आ गया.