सोनीपत: ओल्ड सिटी पुलिस चौकी सोनीपत के 13 पुलिस कर्मियों को स्वास्थ्य विभाग ने गोहाना में जींद रोड श्री राम शरणम आश्रम में क्वांरटीन किया है. चौकी में कार्यरत एक पुलिसकर्मी में कोरोना वायरस के लक्षण मिलने पर स्वास्थ्य विभाग ने ये कदम उठाया है.
आश्रम में आइसोलेट करने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सभी पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य की जांच की. साथ ही गोहाना नोडल अधिकारी डॉक्टर कर्मवीर ने आश्रम का दौरा किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया. बता दें कि पुलिस चौकी में एक पुलिसकर्मी में कोरोना वायरस के लक्षण दिखाई दिए थे.
ये भी पढ़ें-गेहूं खरीद पर बोले दीपेंद्र हुड्डा- ये प्रयोग नहीं काम करने का समय
पुलिस अधिकारियों को इसकी सूचना मिली तो स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सभी कर्मचारियों की जांच कराई. अधिकारी का कहना है कि कर्मचारी का सैंपल लैब में भेजा गया है. जो 13 पुलिस कर्मचारी उसके संपर्क में थे उन सभी पुलिस कर्मियों को भी आइसोलेट करने का निर्णय लिया है. हालांकि बाकी पुलिस कर्मचारियों में लक्षण दिखाई नहीं दिए हैं लेकिन फिर भी एहतियात के तौर पर उन्हें आइसोलेट किया गया है.
गोहाना नोडल अधिकारी डॉक्टर कर्मवीर का कहना है कि सोनीपत में कुछ दिनों में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़ा है. प्रशासन द्वारा मरीजों को रखने के लिए सोनीपत शहर में आसपास क्षेत्र में अस्थाई आइसोलेशन वार्ड बनाए हुए हैं जिनमें से पहले मरीजों को रखा हुआ है. इसीलिए देर रात सीएमओ ने पुलिसकर्मियों को गोहाना के श्री राम आश्रम में भेजने का निर्णय लिया.
आश्रम में करीब 70 मरीज रखने की व्यवस्था है. कर्मचारियों की जांच की रिपोर्ट प्रतिदिन मुख्यालय में भेजी जाएगी. देर रात को सीएमओ ने सोनीपत के 13 पुलिसकर्मियों को आश्रम में आइसोलेट करने के लिए भेजा था. मोबाइल टीम भेजकर पुलिस कर्मियों की जांच भी कराई गई है. उनकी नियमित रूप से जांच करके रिपोर्ट तैयार की जाएगी या प्रतिदिन सीएमओ को भेजनी है.
ये भी पढ़ें-गुरुग्राम में 4 नए कोरोना पॉजिटिव मामले आए सामने, कुल केस हुए 41