हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सोनीपत में शनिवार को कोरोना के 129 नए केस आए - सोनीपत में कोरोना के 129 नए केस

सोनीपत में शनिवार को शाम तक कोविड-19 कोरोना वायरस के 129 नए पॉजिटिव केस दर्ज किए गए हैं. इनके जुड़ाव से अब जिले में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीजों का कुल आंकड़ा 5186 हो गया है.

129 new corona positive case found in sonipat
129 new corona positive case found in sonipat

By

Published : Sep 6, 2020, 8:04 AM IST

सोनीपत:जिले में शनिवार को कोरोना के 129 नए मामले सामने आए. जिससे जिले में कुल कोरोना मरीजों का आकंड़ा 5186 तक पहुंच गया है. नए 129 केस में 43 महिलाएं भी शामिल हैं.

उपायुक्त श्याम लाल पूनिया ने कहा कि सोनीपत में शनिवार को शाम तक कोविड-19 कोरोना वायरस के 129 नए पॉजिटिव केस दर्ज किए गए हैं. इनके जुड़ाव से अब जिले में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीजों का कुल आंकड़ा 5186 हो गया है. उपायुक्त ने यह जानकारी जिला स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त आंकड़ों के आधार पर दी.

उपायुक्त पूनिया ने कहा कि कोविड-19 कोरोना वायरस के नये मामले शहरी व ग्रामीण दोनों ही क्षेत्रों में दर्ज किए गए हैं. कोरोना वायरस के नए पॉजिटिव मरीजों में 43 महिला मरीज भी शामिल हैं. नए मरीज जिले के शहरी व ग्रामीण दोनों ही क्षेत्रों में पाए गए हैं.

इससे पहले शनिवार को प्रदेश में एक दिन में रिकॉर्ड 2289 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई. राहत की बात ये है कि शनिवार को 1409 लोग कोरोना से ठीक भी हुए. इसके अलावा शनिवार को प्रदेश में 22 लोगों की मौत भी हुई है.

अब तक प्रदेश में 74,272 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. जिनमें से 2289 मरीज शनिवार को मिले. शनिवार को मिलने वाले मरीजों में सबसे ज्यादा फरीदाबाद में 284, पानीपत में 226, गुरुग्राम में 265, करनाल में 238, अंबाला में 160, पंचकूला में 142, हिसार में 112 और कुरुक्षेत्र से 100 मरीज मिले हैं. इसी के साथ अब हरियाणा में कोरोना के 14911 एक्टिव केस हो गए हैं.

ये भी पढ़ें-हरियाणा में मिले रिकॉर्ड 2289 कोरोना पॉजिटिव केस, शनिवार को 24 घंटे में 22 की हुई मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details