सोनीपत:कोविड-19 की जंग में सहयोग की दिशा में ग्राम पंचायत सेरसा ने ऐतिहासिक कदम उठाया है. गांव की सरपंच नीलम ने ग्राम पंचायत सेरसा की ओर से मुख्यमंत्री कोरोना रिलीफ फंड में 11 करोड़ 251 रुपये की राशि का सहयोग दिया है.
सीएम को सौंपा चेक
सरपंच नीलम ने इस सहायता राशि का चेक चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री मनोहर लाल को उनके निवास पर जाकर सौंपा. इसके लिए मुख्यमंत्री ने ग्राम पंचायत का आभार व्यक्त करते हुए उनकी प्रशंसा की.
सरपंच नीलम ने मुख्यमंत्री कोरोना रिलीफ फंड में 11 करोड़ 251 रुपये की सहायता देने के साथ-साथ स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा दी गई सहायता राशि भी भेंट की. उन्होंने बताया कि स्कूली विद्यार्थियों ने सामूहिक रूप से कोरोना फंड के जमा किए पैसे बन्द डिब्बे में दिए थे, जिसे कोरोना रिलीफ फंड में दान कर दिया है.