हरियाणा

haryana

सोनीपत में 24 घंटे में मिले 103 नए मरीज, आंकड़ा 10 हजार पार

By

Published : Oct 31, 2020, 8:00 PM IST

सोनीपत में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या काफी तेजी से बढ़ रही है. पिछले 24 घंटे में 103 नए मरीजों ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है.

103 new corona positive patient found in sonipat
सोनीपत में 24 घंटे में मिले 103 नए मरीज, आंकड़ा 10 हजार पार

सोनीपत: हरियाणा स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन में सोनीपत कोरोना संक्रमित मरीजों की लिस्ट में लगातार तीसरे नंबर पर है. सोनीपत में पिछले 24 घंटे में 103 नए मामले सामने आने से अब कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 10,089 पर पहुंच गया. वहीं सोनीपत में अब तक 52 मरीजों की जान कोरोना से गई.

इस बारे में सोनीपत के सिविल सर्जन जेएस पुनिया ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में अभी तक 1 लाख 87 हज़ार लोगों के सैंपल लिए जा चुके है. जिसमें 10,089 मरीजों की पुष्टि हुई है. जिनमें से 9794 मरीज रिकवर हो चुके हैं. जिले में इस समय एक्टिव मरीजों की संख्या 540 है.

पिछले हफ्ते के मुकाबले इस हफ्ते सोनीपत में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या ज्यादा बढ़ी है. जिसको रोकने के लिए जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्रयास लगातार जारी है. सोनीपत का रिकवरी रेट भी अच्छा चल रहा है, अब तक 95% प्रतिशत मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं.

ये भी पढ़ें:-बरोदा उपचुनाव: 20 गांवों को बनाया गया संवेदनशील क्षेत्र, तैनात होगी पैरामिलिट्री फोर्स

ABOUT THE AUTHOR

...view details