हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गोहाना के बीपीएस अस्पताल में छह महीने के अनुबंध पर 100 डॉक्टरों की नियुक्ति - नए डॉक्टरों की नियुक्ति गोहाना

गोहाना के खानपुर कलां गांव स्थित बीपीएस राजकीय महिला मेडिकल कॉलेज के कोविड अस्पताल में जल्द ही नए चिकित्सक नजर आएंगे. कॉलेज प्रशासन ने चयन प्रक्रिया पूरा करने के बाद चिकित्सकों को नियुक्ति पत्र जारी कर दिया है.

100 doctors Appointment in Gohana BPS Hospital on six-month contract
गोहाना के बीपीएस अस्पताल में छह महीने के अनुबंध पर 100 डॉक्टरों की नियुक्ति

By

Published : Jun 23, 2020, 10:23 AM IST

सोनीपत: कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए गोहाना के खानपुर कलां गांव स्थित बीपीएस राजकीय महिला मेडिकल कॉलेज के कोविड अस्पताल में नए डॉक्टरों की नियुक्ति की गई है. कॉलेज प्रशासन ने चयन प्रक्रिया को पूरा करने के बाद चिकित्सकों को नियुक्ति पत्र जारी कर दिए हैं. डॉक्टरों की नियुक्ति अनुबंध के आधार पर की गई है.

कोरोना महामारी का संक्रमण लगातार फैलता जा रहा है. जिसे देखते हुए खानपुर कलां गांव के बीपीएस राजकीय महिला मेडिकल कॉलेज के अस्पताल को विशेष कोविड अस्पताल घोषित किया जा चुका है. साथ ही कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते यहां नए डॉक्टरों की नियुक्ति की गई है. कॉलेज प्रशासन ने 100 चिकित्सकों को नियुक्ति पत्र जारी कर दिए हैं.

बताया जा रहा है कि बीपीएस राजकीय महिला मेडिकल कॉलेज में नियुक्ति के लिए 180 चिकित्सकों के आवेदन आए थे. जिनमें से 100 चिकित्सकों को नियुक्ति पत्र जारी कर दिए गए हैं. नए चिकित्सकों के आने के बाद लंबे समय से देर तक ड्यूटी दे रहे चिकित्सकों को आराम मिल पाएगा. बता दें कि प्रदेश सरकार ने छह माह के अनुबंध पर सौ चिकित्सकों को नियुक्त करने की मंजूरी दी है. फिलहाल चयन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और जल्द ही सभी चिकित्सक ड्यूटी जॉइन करेंगे.

ये भी पढ़िए:हरियाणा ब्याज छूट योजना का वेब पोर्टल शुरू, बिना किसी कोलेटरल के मिलेगा लोन

बता दें कि प्रदेश में कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. प्रदेश में फरीदाबाद, गुरुग्राम और रोहतक में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ी है. पूरे प्रदेश में अबतक 11025 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं. सोमवार को हरियाणा में 390 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. कोरोना के प्रकोप को देखते हुए प्रदेश सरकार अलर्ट पर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details