सोनीपत: बरोदा उपचुनाव में हलके के सबसे अधिक मतदाताओं वाले दस गांव प्रत्याशियों की हार-जीत में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेंगे. मतदाताओं के लिहाज से भैंसवाल कलां, कथूरा, शामड़ी और गंगाना, बरोदा, रिंढ़ाना समेत दस गांव सबसे बड़े हैं. इन गांवों में करीब सात हजार से लेकर चार हजार से अधिक मतदाता हैं. तीनों प्रमुख दलों के प्रत्याशी इन गांवों में धुआंधार प्रचार कर रहे हैं. इन गांवों के मतदाता जिस प्रत्याशी पर अधिक भरोसा करेंगे, उसकी नैय्या पार लगनी तय मानी जा रही है.
कांग्रेस विधायक श्रीकृष्ण हुड्डा के निधन के बाद खाली हुई बरोदा विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए तीन नवंबर को मतदान होना है. इसके लिए चुनाव प्रचार जाेरों पर है. भाजपा, कांग्रेस और इनेलो के स्टार प्रचारक कई दिन से बरोदा में डेरा डाले हुए हैं और अगले कई दिन बरोदा में ही रहेंगे.
बरोदा हलके में कुल 54 गांव हैं. अगर मतदाताओं की दृष्टि से देखें तो बरोदा, बुटाना, कथूरा, भैंसवाल कलां, मुंडलाना, शामड़ी, भावड़, आहुलाना, बिचपड़ी और रिंढ़ाना सबसे बड़े गांव हैं. इनमें से कई गांवों में तो दो-दो और दो गांवों में तीन-तीन पंचायतें हैं. हलके का सबसे बड़ा गांव दो पंचायतों वाला बरोदा है, यहां पर 7986 मतदाता हैं. वहीं सबसे छोटा गांव खानपुर खुर्द है, यहां पर 1329 मतदाता हैं.
ये हैं हलके के सबसे बड़े गांव
गांव मतदाता
बरोदा | 7986 |
बुटाना | 7323 |
कथूरा | 6954 |
भैंसवाल कलां | 6327 |
मुंडलाना | 6019 |
शामड़ी | 5279 |
भावड़ | 4399 |
आहुलाना | 4287 |
बिचपड़ी | 4028 |
रिंढ़ाना | 2865 |