हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बरोदा विधानसभा के ये 10 गांव चुनाव नतीजे बदलने का रखते हैं दम - बरोदा उपचुनाव मतदान तारीख

बरोदा उपचुनाव को लेकर प्रदेश में चुनावी हलचल तेज है. अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए राजनीतिक दल हर समीकरण पर गौर कर रहे हैं. वहीं बरोदा विधानसभा का एक ग्रामीण समीकरण भी है. बरोदा विधानसभा में10 गांव ऐसे हैं जो कोई भी बाजी पलटने का दम रखते हैं. ये गांव कौन से हैं और कैसे ये इतने महत्वपूर्ण हैं, जानने के लिए पढ़िए पूरी खबर.

Baroda assembly by election
Baroda assembly by election

By

Published : Oct 28, 2020, 7:22 AM IST

सोनीपत: बरोदा उपचुनाव में हलके के सबसे अधिक मतदाताओं वाले दस गांव प्रत्याशियों की हार-जीत में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेंगे. मतदाताओं के लिहाज से भैंसवाल कलां, कथूरा, शामड़ी और गंगाना, बरोदा, रिंढ़ाना समेत दस गांव सबसे बड़े हैं. इन गांवों में करीब सात हजार से लेकर चार हजार से अधिक मतदाता हैं. तीनों प्रमुख दलों के प्रत्याशी इन गांवों में धुआंधार प्रचार कर रहे हैं. इन गांवों के मतदाता जिस प्रत्याशी पर अधिक भरोसा करेंगे, उसकी नैय्या पार लगनी तय मानी जा रही है.

कांग्रेस विधायक श्रीकृष्ण हुड्डा के निधन के बाद खाली हुई बरोदा विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए तीन नवंबर को मतदान होना है. इसके लिए चुनाव प्रचार जाेरों पर है. भाजपा, कांग्रेस और इनेलो के स्टार प्रचारक कई दिन से बरोदा में डेरा डाले हुए हैं और अगले कई दिन बरोदा में ही रहेंगे.

बरोदा में चुनाव प्रचार के दौरान बीजेपी नेता.

बरोदा हलके में कुल 54 गांव हैं. अगर मतदाताओं की दृष्टि से देखें तो बरोदा, बुटाना, कथूरा, भैंसवाल कलां, मुंडलाना, शामड़ी, भावड़, आहुलाना, बिचपड़ी और रिंढ़ाना सबसे बड़े गांव हैं. इनमें से कई गांवों में तो दो-दो और दो गांवों में तीन-तीन पंचायतें हैं. हलके का सबसे बड़ा गांव दो पंचायतों वाला बरोदा है, यहां पर 7986 मतदाता हैं. वहीं सबसे छोटा गांव खानपुर खुर्द है, यहां पर 1329 मतदाता हैं.

ये हैं हलके के सबसे बड़े गांव

गांव मतदाता

बरोदा 7986
बुटाना 7323
कथूरा 6954
भैंसवाल कलां 6327
मुंडलाना 6019
शामड़ी 5279
भावड़ 4399
आहुलाना 4287
बिचपड़ी 4028
रिंढ़ाना 2865


हलके के सबसे बड़े दो गांवों में तीन-तीन पंचायतें

भौगोलिक दृष्टि से शामड़ी और गंगाना हलके के दो सबसे बड़े गांव हैं. दोनों गांवों में तीन-तीन पंचायतें हैं. शामड़ी गांव के तहत शामड़ी सिसान, शामड़ी बुरान और शामड़ी लोहचब आते हैं. गांव गंगाना में भी तीन पंचायतें हैं. वहीं गांव भैंसवाल कलां, जागसी, बुटाना, रिंढा़ना, रुखी और भावड़ गांवों में भी दो-दो पंचायतें हैं.

कांग्रेस उम्मीदवार के लिए प्रचार करते हुए कांग्रेस कार्यकर्ता.

हलके के सबसे छोटे गांव में भी पहुंच रहे नेता

हलके में सबसे कम मतदाताओं का गांव खानपुर खुर्द है. इस गांव में कुल 1329 मतदाता हैं, लेकिन तीनों पार्टियों के नेता इस गांव में भी पहुंच रहे हैं. वहीं हलके में कम मतदाताओं में दूसरे नंबर का गांव छपरा है. इस गांव में 1666 मतदाता हैं. सभी दलों के नेता लगातार इन गांवों में प्रचार कर रहे हैं, लेकिन बरोदा में इस बार किस दल का परचम लहराएगा ये तो 10 नवंबर को ही पता चलेगा.

ये भी पढ़ें-सीएम मनोहर लाल ने किया हिसार इंटरनेशनल एयरपोर्ट के दूसरे चरण का भूमि पूजन

ABOUT THE AUTHOR

...view details