हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सोनीपत में कोरोना से एक बुजुर्ग महिला की मौत - कोरोना से मौत सोनीपत

सोनीपत जिले के लिए रविवार का दिन काफी नाखुश गुजरा है. प्रदेश में 73 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. साथ ही 1 महिला की कोरोना से मौत भी हो गई.

1 woman died by corona in sonipat
सोनीपत में कोरोना से एक बुजुर्ग महिला की मौत

By

Published : Jun 7, 2020, 10:55 PM IST

सोनीपत:प्रदेश में कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रह है. रविवार का दिन प्रदेश के लिए काफी दुख भरा रहा है. रविवार को प्रदेश में एक ही दिन में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामले बढ़े हैं. साथ ही 4 लोगों की जान भी कोरोना की वजह से चली गई. इन मरने वालों में एक महिला सोनीपत की रहने वाली थी.

इस बारे में बात करते हुए उपायुक्त श्याम पूनिया बताया कि सोनीपत जिले में कोरोना वायरस से एक वृद्ध महिला की मौत हुई है. इस महिला की कोरोना जांच 4 जून को की गई थी. मृतक महिला गृहिणी थी. साथ ही रविवार को जिले में 73 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. इसके साथ ही जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 423 हो गई है, जिनमें से 164 मरीज ठीक हो चुके हैं.

वहीं बात अगर पूरे प्रदेश की करें तो प्रदेश में रविवार को करीब 5 सौ नए कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं. जिनमें सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज गुरुग्राम, फरीदाबाद और सोनीपत से हैं. जिनमें गुरुग्राम में 230, फरीदाबाद में 56 और सोनीपत जिले में 73 मरीज मिले हैं. वहीं अबतक 28 लोग कोरोना से अपनी जान गंवा चुके हैं.

ये भी पढे़ं:-रविवार को हरियाणा में कोरोना का कहर, 496 नए केस और 4 की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details