सिरसा:लॉकडाउन के दौरान लोग विभिन्न तरीकों से समाज सेवा के कार्य में जुटे हैं. सिरसा में एक मेडिकल व्यवसाय से जुड़े कुछ युवाओं ने बढ़ती गर्मी को देखते हुए ग्लूकोज़ के पैकेट वितरित किए.
खासकर सिरसा में बने विभिन्न नाकों पर पहुंच कर इन युवाओं द्वारा पुलिस कर्मियों को ग्लूकोज़ का पैकेट दिए जा रहे हैं. वहीं दूसरी ओर सिरसा की खैरपुर कॉलोनी और हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी को कालोनी वासियों ने खुद ही एहतियात के तौर पर सील कर दिया और 24 घण्टे पहरा दे रहे हैं.
लॉकडाउन में ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों को युवाओं ने दिए ग्लूकोज पैकेट गौरतलब है कि सिरसा में कोरोना वायरस के तीन पॉजिटिव केस मिलने से लोगों में दहशत का माहौल पैदा हो गया है. कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए सिरसा के रिहायशी इलाकों ने अपनी गलियों को बंद कर दिया है और क्षेत्र को सील कर दिया है.
ग्लूकोज़ की सेवा कर रहे लोगों का कहना है कि कोरोना वायरस के खिलाफ़ पुलिस कर्मचारी लगातार अपनी ड्यूटी दे रहे हैं. उनकी सेवा को नमन करते हुए गर्मी से उनको राहत मिले इसके लिए हमने सभी पुलिस कर्मियों को ग्लूकोज़ बांटने का फैसला लिया.