सिरसा: लॉकडाउन के दौरान सड़कों पर वाहन दौड़ाने वालों के सिरसा यातायात थाना पुलिस ने चालान किए. इस दौरान पुलिस की ओर से एक स्कूटी सवार का चालान किया गया, जिसने ना हेलमेट पहना था और ना ही उसके पास स्कूटी के कागजात थे. इसके अलावा स्कूटी सवार गाने भी सुन रहा था.
पुलिस ने चालान काटने के अलावा स्कूटी को इम्पाउंड भी किया. बता दें कि ये स्कूटी पुलिस द्वारा अभी कुछ दिनों पहले ही इम्पाउंड की गई थी. उस दौरान भी स्कूटी सवार के पास ना तो कोई कागजात थे और ना ही उसने हेलमेट पहना था. स्कूटी सवार ने पुलिस को बताया कि वो दो दिन पहले ही स्कूटी छुड़ा कर लाया है.