सिरसा: नौहरियां बाजार निवासी शंकर शर्मा के जुनून के आगे हर कोई नत्मसतक हो जाता है. उनकी कला न केवल भारत में प्रचलित है बल्कि विदेशों में भी उन्होंने हरियाणा का नाम रोशन किया है. शंकर शर्मा की कलम से लिखी दीवारें कुछ न कुछ बयां करती रहती हैं. बचपन से पेंटिंग्स का शोक रखने वाले शंकर शर्मा अब तक लगभग 25000 चित्रों को रूप दे चुके है.
अब तक हजारों पेंटिंग, ऑयल पेंटिंग, वॉअर कलर, मिटटी के कले, वूडन से भी अनेक चीजें बनाई हैं. शंकर शर्मा को पूर्व राष्ट्रपति ज्ञानी जैल सिंह, चीन के सांस्कृतिक मंत्री, हरियाणा के पूर्व राज्यपाल धनिक लाल मंडल के साथ अनेकों बार जिला प्रशासन ने भी सम्मानित किया है.