हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अगर आपने ये पेंटिंग्स नहीं देखी तो कुछ नहीं देखा, जानें 25 हजार तस्वीरों का राज - etvBharatHaryana

शंकर शर्मा ने बनाई हैं 25 हजार से ज्यादा तस्वीरें देश की संस्कृति को दिया तस्वीरों का रूप राष्ट्रपति सहित विश्व भर के कई नेताओं ने दिया सम्मान

शंकर शर्मा की चित्रकारी का कोलाज

By

Published : May 18, 2019, 2:42 PM IST

सिरसा: नौहरियां बाजार निवासी शंकर शर्मा के जुनून के आगे हर कोई नत्मसतक हो जाता है. उनकी कला न केवल भारत में प्रचलित है बल्कि विदेशों में भी उन्होंने हरियाणा का नाम रोशन किया है. शंकर शर्मा की कलम से लिखी दीवारें कुछ न कुछ बयां करती रहती हैं. बचपन से पेंटिंग्स का शोक रखने वाले शंकर शर्मा अब तक लगभग 25000 चित्रों को रूप दे चुके है.

अब तक हजारों पेंटिंग, ऑयल पेंटिंग, वॉअर कलर, मिटटी के कले, वूडन से भी अनेक चीजें बनाई हैं. शंकर शर्मा को पूर्व राष्ट्रपति ज्ञानी जैल सिंह, चीन के सांस्कृतिक मंत्री, हरियाणा के पूर्व राज्यपाल धनिक लाल मंडल के साथ अनेकों बार जिला प्रशासन ने भी सम्मानित किया है.

क्लिक कर देखें वीडियो

शंकर शर्मा ने बॉलीवुड के स्टारों की भी वाटर पेंटिंग बनाई हैं. जिसे आम लोगों ने काफी पसंद किया है. शंकर शर्मा ने भारत की पुरानी संस्कृति को भी अपनी कला के माध्यम से संजोया हुआ है. पुराने समय की महिला के रहन-सहन को भी शंकर शर्मा ने अपनी पेंटिंग के माध्यम से दर्शाया है.

शंकर शर्मा 1977 से पेंटिंग बनाते आ रहे हैं. ईटीवी से बात करते हुए शंकर शर्मा ने कहा कि इस आधुनिक युग में युवा वर्ग इस कला में रूचि ले रहे हैं. पुरानी संस्कृति पहले की तरह अब भी कायम है. पेंटिंग में उनके बेटों के बाद अब उनकी तीसरी पीढ़ी यानि उनके पोते की भी रूचि जुड़ गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details