सिरसा:जिला लघुसचिवालय में भारतीय मजदूर संघ हरियाणा के कर्मचारियों ने धरना दिया. जिसमें ऐलनाबाद, रानियां, कालांवाली और डबवाली ब्लॉक के कर्मचारी भी मौजूद रहे. भारतीय मजदूर संघ ने श्रम कानूनों के विरोध में बुधवार को पूरे प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर धरना प्रदर्शन किया.
मजदूर संघ के जिला मंत्री नंदन गाडियाल ने बताया कि केंद्र और राज्य सरकार द्वारा कोरोना की आड़ में, जो 44 श्रम कानून थे उन्हें तोड़ कर बिना मजदूर संगठनों से बात करके उसे 4 कानून में तब्दील कर दिया गया. जिससे ट्रेड यूनियन व श्रमिक मजदूरों के साथ धोखा है. इन श्रम कानूनों में श्रमिकों के सारे अधिकार छीन लिए गए हैं. जो बड़े घराने जैसे कारखाने और मील वाले मजदूरों का शोषण करेंगे. जो कि मजदूर संघ कतई सहन नही करेगा.