हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पीएम मोदी के अन्नपूर्णा उत्सव की खुली पोल, रो कर बोली महिलाएं 'भूखे हैं बच्चे, क्या खिलाएं'

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत 18 व 19 अगस्त को प्रत्येक राशन डिपो पर अन्नपूर्णा उत्सव (sirsa annapurna utsav) मनाया जा रहा है. इसी के तहत सिरसा में भी लोगों को राशन देने के लिए बुलाया गया था. इस दौरान महिलाओं ने सरकार पर सिर्फ दिखावा करने और राशन न देने का (sirsa ration distribution problem) आरोप लगाया.

अन्नपूर्णा उत्सव सिरसा
sirsa people not getting ration

By

Published : Aug 18, 2021, 6:01 PM IST

Updated : Aug 18, 2021, 6:09 PM IST

सिरसा: सरकार द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (Prime Minister Garib Kalyan Anna Yojana) चलाई गई है जिसके तहत गरीब लोगों को प्रति माह प्रति व्यक्ति 5 किलोग्राम गेहूं का वितरण किया जाएगा. प्रदेशभर में ये योजना चलाई जा रही है. उसी के चलते आज सिरसा के शांति नगर में योजना के तहत कार्यक्रम रखा गया. जहां एक ओर सरकार द्वारा मुफ्त राशन की योजना चलाई जा रही है वहीं इसी कार्यक्रम में हमें कुछ ऐसी महिलाएं भी मिली जिन्होंने सरकार की योजना को जमीनी स्तर पर फेल बताया (sirsa ration distribution problem).

महिलाओं ने बताया कि पिछले 10 सालों से हमारा राशन कार्ड बना हुआ है. सरकार द्वारा केवल योजना बनाई जाती है हमें राशन नहीं मिलता है. उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा योजना केवल लागू की जाती है, लेकिन जमीनी स्तर पर काम नहीं करती है. राशन तो मिलता ही नहीं साथ ही डिपो भी बन्द ही रहता है. उन्होंने बताया कि यदि राशन वितरण किया जा रहा है तो सभी लोगों को मिलना चाहिए. केवल 4 लोगों को राशन दिया जाता है और बुलाया सबको जाता है.

प्रधानमंत्री राशन वितरण योजना की कार्यक्रम में ही महिलाओं ने खोली पोल

ये भी पढ़ें-राज्य मंत्री अनूप धानक को काले झंडे दिखा रहे किसानों और पुलिस के बीच हुई धक्का मुक्की

एक और महिला ने कहा कि पिछले 10 सालों से मेरा राशन कार्ड कटा हुआ है और मेरे घर में कमाने वाला कोई नहीं है, सरकार सिर्फ झूठे वादे करती है. हम अपनी समस्या को लेकर सभी सरकारी दफ्तरों में गुहार लगा चुके हैं, लेकिन हमारी कहीं भी सुनवाई नहीं हो रही है. महिलाओं ने मांग की है कि सरकार हमारी समस्याओं की ओर ध्यान दे. यदि सरकार द्वारा कोई योजना चलाई जाती है तो उसका लाभ केवल 4 या 5 लोगों को नहीं बल्कि सभी को लाभ मिलना चाहिए.

बता दें कि, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत 18 व 19 अगस्त को प्रत्येक राशन डिपो पर अन्नपूर्णा उत्सव मनाया जा रहा है. प्रत्येक राशन डिपो पर कार्ड धारकों को प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री के फोटो छपे हुए कपड़े के बैग में परिवार के प्रत्येक सदस्य के हिसाब से पांच किलोग्राम गेहूं मुफ्त में वितरित किए जा रहे हैं. सभी डिपो पर सुबह 10 बजे से राशन वितरण कार्य आरंभ होगा और यह पूरा दिन चलेगा. इसी के तहत सिरसा में भी लोगों को राशन देने के लिए बुलाया था जहां इन महिलाओं का गुस्सा फूट पड़ा.

ये भी पढ़ें-'ताऊ' ने लड़कियों को दी घर पर रहने की सलाह तो भड़क उठी बबीता फोगाट, दिया मुंहतोड़ जवाब

Last Updated : Aug 18, 2021, 6:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details