सिरसा: 21वीं सदी में महिलाएं भी पुरुषों के कंधे से कंधा मिलाकर चल रही है. आज महिलाएं प्रत्येक क्षेत्र में बढ़-चढ़कर भागीदारी दिखा रही है. कई सरकारी और निजी संस्थानों में अपनी कार्यकुशलता की छाप छोड़ चुकी महिलाएं अब पहली बार हरियाणा रोडवेज (Haryana Roadways Department) में भी महिलाएं चालक व परिचालक के रूप में देखने को मिल सकती है. कौशल रोजगार के तहत हरियाणा सरकार द्वारा प्रत्येक डिपो द्वारा नए चालकों व परिचालकों की सूची मांगी गई थी.
जिसके बाद सिरसा डिपो द्वारा 15 मार्च तक आवेदन की तिथि निश्चित की थी. जिसमे कुल 2 हजार 98 चालक व 2 हजार 336 परिचालकों ने आवेदन दिया. इन आवेदनों में 9 महिलाओं द्वारा चालक व 17 महिलाओं द्वारा परिचालक पद के लिए आवेदन दिया हैं. जिन्हें ट्रेनिंग के बाद ड्यूटी पर भेज दिया जाएगा. सिरसा बस स्टैंड डिपो संस्थान प्रबन्धक रत्न लाल ने बताया की कौशल रोजगार के तहत नए चालक व परिचालकों की सूची हरियाणा सरकार द्वारा मांगी गई थी.