सिरसा: जिले के गांव काशी का बास की लड़की का विवाह करीब चार वर्ष गांव कालूआना में हुआ था. आरोप है कि करीब डेढ़ माह पूर्व ससुराल पक्ष के 8 लोगों ने मिलकर बहू को जहरीला पदार्थ खाने में मिलाकर खिलाया, जिससे उसकी मौत हो (dowry murder in Sirsa) गई थी. अस्पताल में उपचार के दौरान लड़की के बयान भी कलमबद्ध किए गए थे. लड़की की मौत को करीब डेढ़ माह का समय बीतने के बावजूद आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो रही है. जिसपर मृतका के परिजनों ने डीएसपी से मुलाकात कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है.
मृतका का नाम शैलजा है. मृतका के पिता बहादुर राम ने बताया कि हमारी लड़की का पति पुलिसकर्मी है, इसलिए पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. हालांकि पुलिस द्वारा इस मामले में आरोपी लड़के व एक अन्य को काबू कर लिया है. शेष आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मंगलवार दोपहर को मृतका के परिजनों ने बरनाला रोड कार्यालय में डीएसपी से मुलाकात की. बता दें कि इस मामले की जांच खुद डीएसपी कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें-Sonipat Crime News: पत्नी की हत्या का आरोपी पति गिरफ्तार, चरित्र पर शक मर्डर का आरोप