हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सिरसा में डेढ़ महीने पहले ससुराल में हुई थी विवाहिता की मौत, परिजन लगा रहे न्याय की गुहार - haryana latest news

सिरसा के गांव काशी का बास में डेढ़ महीने पहले एक महिला की उसके ससुराल पक्ष द्वारा जहरीला पदार्थ खिलाकर हत्या कर (dowry murder in Sirsa) दी गई थी. जिसमें मृतका को अभी तक इंसाफ नहीं मिलने से गुस्साए परिजनों ने मंगलवार को डीएसपी से मुलाकात कर आरोपियों के गिरफ्तारी की मांग की.

dowry murder in Sirsa
dowry murder in Sirsa

By

Published : Dec 7, 2021, 7:56 PM IST

Updated : Dec 7, 2021, 8:21 PM IST

सिरसा: जिले के गांव काशी का बास की लड़की का विवाह करीब चार वर्ष गांव कालूआना में हुआ था. आरोप है कि करीब डेढ़ माह पूर्व ससुराल पक्ष के 8 लोगों ने मिलकर बहू को जहरीला पदार्थ खाने में मिलाकर खिलाया, जिससे उसकी मौत हो (dowry murder in Sirsa) गई थी. अस्पताल में उपचार के दौरान लड़की के बयान भी कलमबद्ध किए गए थे. लड़की की मौत को करीब डेढ़ माह का समय बीतने के बावजूद आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो रही है. जिसपर मृतका के परिजनों ने डीएसपी से मुलाकात कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है.

मृतका का नाम शैलजा है. मृतका के पिता बहादुर राम ने बताया कि हमारी लड़की का पति पुलिसकर्मी है, इसलिए पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. हालांकि पुलिस द्वारा इस मामले में आरोपी लड़के व एक अन्य को काबू कर लिया है. शेष आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मंगलवार दोपहर को मृतका के परिजनों ने बरनाला रोड कार्यालय में डीएसपी से मुलाकात की. बता दें कि इस मामले की जांच खुद डीएसपी कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें-Sonipat Crime News: पत्नी की हत्या का आरोपी पति गिरफ्तार, चरित्र पर शक मर्डर का आरोप

मृतका के पिता ने बताया कि उनकी बेटी को खाने में जहरीला पदार्थ मिलाकर खिलाने से उसकी मौत हुई थी. उपचार के दौरान उनकी बेटी ने यह खुलासा किया था. उन्होंने कहा कि दो वर्ष पूर्व उनका जमाई रविन कुमार पुलिस में भर्ती हुआ था. उसके बाद से लड़की को ज्यादा परेशान किया जा रहा था. कई बार समझाने का प्रयास किया, लेकिन कोई हल नहीं निकला. इसके बाद करीब डेढ़ माह पूर्व शैलजा को दौरा आने और उसे अस्पताल में भर्ती कराने की सूचना मिली. जिसके बाद वे मौके पर पहुंचे.

लड़की की उपचार के दौरान मौत हो गई. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जहर दिए जाने की पुष्टि हुई. इसके बाद पुलिस ने पति सहित दो को काबू कर लिया थी. मृतका के पिता ने कहा कि मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन शेष आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आज हम जांच अधिकारी डीएसपी से मुलाकात करने आए. साथ ही उन्होंने डीएसपी से जल्द से जल्द न्याय दिलाने की गुजारिश की है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

Last Updated : Dec 7, 2021, 8:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details