सिरसा:साध्वी यौन शोषण मामले में डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम (Gurmeet ram rahim birthday) का 15 अगस्त को जन्मदिन है और ऐसे में राम रहीम के भक्त अभी से ही तैयारियों में जुट गए हैं. राम रहीम फिलहाल रोहतक की सुनारिया जेल में बंद है लेकिन उनके भक्त उनके लिए गिफ्ट और ग्रीटिंग कार्ड बनान में लगे हुए हैं. वहीं सिरसा में महिलाओं ने राखियां भी बनाना शुरु कर दिया है. महिलाओं का कहना है कि वो सिरसा से रोहतक की सुनारियां जले में इन गिफ्त और राखियों को भिजवाएंगी.
राम रहीम के जन्मदिन को लेकर जब कुछ महिलाओं से बात की गई तो उन्होंने बताया कि पहले जब बाबा राम रहीम डेरे में थे तब 15 अगस्त को हम गिफ्ट वो ग्रीटिंग कार्ड देकर जन्मदिन की बधाइयां देते थे. इसके बाद राखी के त्यौहार पर हम उन्हें राखियां भी बांधते थे. डेरा प्रेमियों ने बताया कि जब से उनके गुरु राम रहीम जेल गए हैं तब से वो लोग रोहतक की सुनारियां जेल में उनके जन्मदिन पर ग्रीटिंग कार्ड भेजते हैं. उन्होंने कहा कि हम अपने गुरु का आज भी उतना ही सम्मान करते हैं जितना पहले करते थे.