हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सुनारिया जेल में बंद राम रहीम के जन्मदिन पर ग्रीटिंग कार्ड और राखियां बना रहे डेरा प्रेमी - डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम की ताजा खबर

डेरा प्रमुख राम रहीम का जन्मदिन नजदीक है जिसको लेकर डेरा प्रेमियों ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी है. महिलाओं ने ग्रीटिंग कार्ड बनाने शुरू कर दिए है और उनका कहना है कि वो डाक के जरिए सुनारियां जेल में ग्रीटिंग कार्ड और राखियां भिजवाएंगी.

Gurmeet Ram Rahim birthday Preparation
राम रहीम के जन्मदिन को लेकर भक्तों में उत्साह, कुछ इस तरह तैयारियों में जुटी महिलाएं

By

Published : Aug 5, 2021, 10:59 PM IST

सिरसा:साध्वी यौन शोषण मामले में डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम (Gurmeet ram rahim birthday) का 15 अगस्त को जन्मदिन है और ऐसे में राम रहीम के भक्त अभी से ही तैयारियों में जुट गए हैं. राम रहीम फिलहाल रोहतक की सुनारिया जेल में बंद है लेकिन उनके भक्त उनके लिए गिफ्ट और ग्रीटिंग कार्ड बनान में लगे हुए हैं. वहीं सिरसा में महिलाओं ने राखियां भी बनाना शुरु कर दिया है. महिलाओं का कहना है कि वो सिरसा से रोहतक की सुनारियां जले में इन गिफ्त और राखियों को भिजवाएंगी.

राम रहीम के जन्मदिन को लेकर जब कुछ महिलाओं से बात की गई तो उन्होंने बताया कि पहले जब बाबा राम रहीम डेरे में थे तब 15 अगस्त को हम गिफ्ट वो ग्रीटिंग कार्ड देकर जन्मदिन की बधाइयां देते थे. इसके बाद राखी के त्यौहार पर हम उन्हें राखियां भी बांधते थे. डेरा प्रेमियों ने बताया कि जब से उनके गुरु राम रहीम जेल गए हैं तब से वो लोग रोहतक की सुनारियां जेल में उनके जन्मदिन पर ग्रीटिंग कार्ड भेजते हैं. उन्होंने कहा कि हम अपने गुरु का आज भी उतना ही सम्मान करते हैं जितना पहले करते थे.

राम रहीम के जन्मदिन को लेकर भक्तों में उत्साह, कुछ इस तरह तैयारियों में जुटी महिलाएं

ये भी पढ़ें:HAU में विभिन्न कोर्सों के लिए ऑनलाइन फार्म भरने की बढ़ाई तारीख, यहां जानिए कब तक कर सकते हैं आवेदन

महिलाओं ने कहा कि हमें हमारे गुरु की कमी बिल्कुल भी नहीं खलती क्योंकि वो हमारे बीच ही है. जो भी लोग उनको गलत बोलते हैं वो उनकी गलत धारणा है. उन्होंने कहा कि हम महिलाएं दिन-रात डेरे में ही रहते थे लेकिन हमें कभी कुछ भी गलत एहसास नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि हम डेरे में घर से ज्यादा सुरक्षित महसूस करते हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि अब हम अपने गुरु के जन्मदिन पर डाक के माध्यम से ग्रीटिंग कार्ड भेजेंगे. जिसमें हमने अपने मन की भावनाएं लिखी हैं और रक्षाबंधन के त्यौहार के लिए हमने अपने गुरु के लिए राखी बनाई है और उन्हें हम वो राखियां भी डाक माध्यम से ही भेजेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details