हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सोनीपत: खुद को स्टाफ नर्स बता कर अस्पताल से नवजात बच्ची चुरा कर ले गई महिला - नकली स्टाफ नर्स सोनीपत

महिला ने बच्ची का कोरोना टेस्ट करवाने की कही और बच्चे को ले गई. काफी देर तक जब महिला नहीं लौटी तो परिजनों ने अस्पताल स्टाफ और पुलिस को सूचित किया.

Woman stole newborn baby from hospital after telling herself as staff nurse
खुद को स्टाफ नर्स बता कर अस्पताल से नवजात बच्ची चुरा कर ले गई महिला

By

Published : Aug 15, 2020, 8:08 PM IST

सिरसा: जिले के एक निजी अस्पताल से एक नवजात बच्ची को एक महिला चुराकर ले गई. आरोपी महिला नवजात की मां राजवती से बच्ची का कोरोना टेस्ट करवाने की बात कहकर ले गई थी. काफी देर तक महिला नहीं आई. इसके बाद परिजनों ने इसकी सूचना स्टाफ को दी और पुलिस को मौके पर बुलाया गया.

सीसीटीवी में भी नहीं मिला सुराग

अस्पताल में लगे सीसीटीवी की रिकार्डिंग भी देखी गई, लेकिन उससे कोई सुराग नहीं लगा. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. सीसीटीवी रिकॉर्डिंग के आधार पर परिजनों ने एक महिला पर शक जाहिर किया था. जांच में पता चला कि वह महिला अस्पताल में अपने परिचित के साथ आई हुई थी. वह बैग से कपड़े निकाल रही थी.

अस्पताल से नवजात बच्ची चुरा कर ले गई महिला, सुनें पुलिस अधिकारी का बयान

कोरोना टेस्ट करवाने के लिए ले गई थी महिला

शहर थाना प्रभारी कैलाश चन्द्र ने बताया कि अस्पताल में महिला ने बच्ची को जन्म दिया था. इसके बाद एक व्यक्ति नवजात बच्ची के परिजनों से मिला उसने खुद को सफाई कर्मचारी बताया. बच्ची का कोरोना टेस्ट करवाने की बात उसने कही, लेकिन परिजनों ने इंकार कर दिया. इसके बाद एक महिला आई और बच्ची का कोरोना टेस्ट करवाने की बात कहकर उसे ले गई. काफी देर तक जब महिला नहीं लौटी तो परिजनों ने अस्पताल स्टाफ और पुलिस को सूचित किया.

शहर थाना प्रभारी ने बताया कि इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता है कि यह किसी शातिर गिरोह का काम है. जो महिला बच्ची को चुराकर ले गई है वह अस्पताल के पिछले दरवाजे से आई और वहीं से लौट गई.

ये भी पढ़िए:हरियाणा सरकार ने मारुति कंपनी के सामने प्लांट शिफ्ट करने के लिए रखे 3 विकल्प

ABOUT THE AUTHOR

...view details