सिरसा: गुरुवार शाम को जिला उपायुक्त के घर के सामने एक महिला ने हाई वोल्टेज ड्रामा किया जिसके बाद वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई. दरअसल हरिविष्णु कॉलोनी की रहने वाली अनिता नाम की एक महिला ने शाम को उपायुक्त के घर के बाहर खूब हंगामा किया और वो रोड पर लेट गई. महिला के इस हंगामे की वजह से सड़क पर लंबा जाम लग गया और पुलिस को मामला शांत कराने में काफी मशक्कत करनी पड़ी.
बताया जा रहा है कि दो महीने पहले इस महिला की मां का कोरोना की वजह से देहांत हो गया था. जिसके पश्चात अनिता मानसिक रूप से काफी परेशान हो गई. अब अनिता को ऐसे लगने लगा था कि उसकी नन्द उसके बच्चों को उससे दूर करना चाहती है. जिसकी वजह से अनिता थाने में शिकायत करने पहुंची थी तो वहां मौजूद महिला कॉन्सेटबल ने अनिता की शिकायत लिखना शुरू कर दी. लेकिन इस बीच अचानक अनिता थाने से भाग गई और रोड पर लेट गई.