सिरसा: कुम्हारिया गांव में महिला का शव खेत में बने कुएं में मिला. महिला के सिर पर चोट के निशान है. जिसके देखकर महिला के भाई ने हत्या की आशंका जताई है. महिला की मौत की वजह अभी तक साफ नहीं हो पाई हैं.
चौपटा थाना पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है. महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भिजवाया गया है. पुलिस के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी.
पोस्टमार्टम की रिपोर्ट से होगा मौत का खुलासा
पुलिस ने कहा कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद पता चल पाएगा कि महिला की मौत किस वजह से हुई है. रिपोर्ट आने के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी. इसलिए पुलिस हत्या के एंगल से ही मामले की जांच कर रही है. क्योंकि महिला के सिर पर चोट के निशान हैं.