हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सिरसा में ठेकेदारों ने उड़ाई नियमों की धज्जियां, ड्राई-डे पर खुले शराब के ठेके - haryana news update

सिरसा में शराब के ठेकेदारों ने दिनदहाड़े नियमों की धज्जियां उड़ाई. आबकारी विभाग के निर्देश के बाद भी रानियां विधानसभा में शराब के ठेके खुले मिले.

wine shop open on dry day in sirsa

By

Published : Oct 20, 2019, 6:39 PM IST

सिरसा: हरियाणा में चुनाव प्रचार खत्म होने साथ ही प्रदेश में शराब पर पाबंदी लगा दी गई है लेकिन फिर भी सिरसा के रानिया में शराब के ठेके खुले हैं. प्रशासन के निर्देश के बावजूद भी रानियां क्षेत्र में शराब की बिक्री जारी रही है. हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 की वोटिंग को देखते हुए आबकारी विभाग ने 19 अक्टूबर शाम 6 बजे से 21 अक्टूबर शाम 6 बजे तक शराब के ठेके बंद करने के आदेश जारी किए हैं.

रानियां विधानसभा में खुले शराब के ठेके
आबकारी विभाग ने प्रदेश के साथ सिरसा जिले के सभी शराब के ठेके बंद रखने के आदेश दिए थे लेकिन सिरसा के शराब के ठेकेदारों ने प्रशासन के आदेशों की जमकर धज्जियां उड़ाई. सिरसा से एक वीडिया वायरल हो रही है जिसमें कुछ लोग ठेकों पर खड़े होकर शराब खरीद रहे हैं.

सिरसा में खुले शराब के ठेके, देखें वीडियो

जांच में जुटी पुलिस
जैसे ही मीडिया के कैमरे मौके पर पहुंचे तो लोगों में हड़बड़ी मच गई. ठेकेदार शराब के ठेके बंद कर भागने लगे. जब इस बारे में पुलिस से बात की गई तो पुलिस ने बताया कि उनके पास ऐसी कोई सूचना नहीं थी, लेकिन ऐसा हो रहा है तो पुलिस इन लोगों पर सख्त कार्रवाई करेगी. फिर भी इस तरह की खबरों ने पुलिस प्रशासन की पोल खोलकर रख दी है. अब देखना होगा कि प्रशासन इन पर कोई सख्त कदम उठाता है या नहीं.

ये भी पढे़ं:-हरियाणा, पंजाब और राजस्थान के कुछ जिलों में दो दिनों तक रहेगा ड्राई-डे, 4 टीमें रखेंगी नजर

हरियाणा में चप्पे-चप्पे पर पुलिस
हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेशभर में चप्पे-चप्पे पर पुलिस के तैनाती की गई है. वोटिंग के दौरान किसी प्रकार की कोई अनहोनी न हो इसके लिए हरियाणा सहित राजस्थान और पंजाब के सीमावर्ती जिलों में ड्राई-डे घोषित किया गया है. हरियाणा में 21 अक्टूबर को वोटिंग होनी है. वहीं 24 अक्टूबर को चुनाव के नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details