सिरसा: शुक्रवार से हरियाणा में गेहूं की खरीद (wheat procurement in haryana) शुरू हो चुकी है. सिरसा की अनाज मंडी की बात की जाए तो पहले दिन अनाज मंडी में गेहूं का एक दाना तक नहीं पहुंचा. किसानों का कहना है कि अभी एक गेहूं की कटाई में एक सप्ताह का समय है. यानी 7 अप्रैल के बाद ही गेहूं की फसल खरीद के लिए मंडी आ पाएगी. वहीं मंडी प्रशासन का दावा है कि गेहूं खरीद के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं. किसानों को किसी तरह की दिक्कत नहीं होने दी जाएगी.
अनाज मंडी प्रशासन के दावों पर किसानों ने कहा कि ना तो वहां पीने के पानी की सही व्यवस्था है और ना ही खाने का कोई प्रबंध है. जब मंडी में फसल (wheat procurement in sirsa) आनी शुरू हो जाएगी प्रशासन के दावों की हकीकत सबके सामने होगी. किसानों ने बताया कि फिलहाल मंडियों में सरसों की खरीद हो रही है. सरकारी एजेंसियों के जगह प्राइवेज एजेंसी किसानों को अच्छा भाव दे रही है. मंडी प्रशासन के मुताबिक सिरसा जिले में 64 और सिरसा मंडी में 13 खरीद केंद्र बने हैं.