सिरसा:एक तरफ तो घग्गर नदी में पानी की बढ़ती मात्रा को देख किनारे पर बसने वाले लोगों की सांस थमी हुई हैं, वहीं दूसरी ओर ओटू हेड से महज 10 किलोमीटर की दूरी पर किसान सिंचाई के पानी के लिए तरस रहे हैं. इस विषय में जब किसानों ने शिकायत की तो सिंचाई विभाग के अधिकारी मौके का मुआयना करने पहुंचे तो किसानों ने अधिकारी को खरी-खरी सुनाई.
किसानों का कहना है कि ओटू हेड से 2 नहरें निकलती हैं, जिनको दक्षिणी घग्गर कैनाल का नाम दिया गया है. एक नहर तो भाखड़ा के पानी के लिए तो दूसरी नहर घग्गर के पानी के लिए निकाली गई है. ये दोनों नहरें करीब 2 दर्जन गांवों के किसानों को सिंचाई के लिए पानी देती हैं. इन दोनों नहरों की टेल तलवाडा गांव व बेहरवाला गांव में है.
अब दोनों नहरों में पानी घग्गर का ही छोड़ा जा रहा है, लेकिन जितनी पानी की मात्रा दोनों नहरों की है. उससे बहुत कम पानी नहरों में छोड़ा जा रहा है, ऐसे में टेल पर पानी नहीं पहुंच पाता.