सिरसा:रोड़ी बाजार में जूतों की एक दुकान की बेसमेंट में पानी भर गया. जिससे बाद बेसमेंट में रखे जूते , चप्पलें तैरते नजर आए. दुकानदार का आरोप है कि साथ लगती गली में पब्लिक हेल्थ विभाग की तरफ से पीने के पानी की पाइप डालने का काम चल रहा है. जहां से उनकी दुकान की बेसमेंट में पानी भर गया. जिसके बाद उनका लाखों का नुकसान हो गया है. दुकानदार ने इसे विभाग की लापरवाही बता कर हुए नुकसान की भरपाई करने की मांग की है.
सिरसा में जूतों की दुकान के बेसमेंट में भरा पानी, पब्लिक हेल्थ विभाग पर लापरवाही के आरोप - जुता दुकान बेसमेंट पानी सिरसा
सिरसा के रोड़ी बाजार में जूतों की एक दुकान की बेसमेंट में पानी भर गया. जिससे दुकानदार का काफी नुकसान हो गया. दुकानदार ने इसे पब्लिक हेल्थ विभाग की लापरवाही बताकर नुकसान की भरपाई करने की मांग की है.
![सिरसा में जूतों की दुकान के बेसमेंट में भरा पानी, पब्लिक हेल्थ विभाग पर लापरवाही के आरोप Water filled in the basement of the shoe store in Sirsa](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7997661-thumbnail-3x2-sir2.jpg)
दुकानदार अश्वनी मोंगा का कहना है कि सुबह जब उसने दुकान खोली तो देखा कि दुकान की बेसमेंट पानी से भरी हुई थी. दुकानदार का कहना है कि दुकान के साथ लगती गली में पब्लिक हेल्थ विभाग की तरफ से पाइप डालने का काम किया जा रहा है. जिन्होंने खुदाई के दौरान उनकी किसी पाइप को तोड़ दिया. जिसके चलते दुकान की बेसमेंट में पानी भर गया है. दुकानदार ने कहा कि पानी भरने की वजह से उनका लाखों का नुकसान हो गया है. उसने इसे विभाग की लापरवाही बताते हुए नुकसान की भरपाई की मांग की है.
ये भी पढ़िए:हरियाणा के होटल में पहुंचे सचिन पायलट समर्थित विधायक- सूत्र