सिरसा: कोहरा बढ़ने की वजह से विजिबिलिटी भी कम हो गई (Dense fog in Sirsa) है. मंगलवार को सिरसा में विजिबिलिटी 20 मीटर तक ही सीमित रही. विजिबिलिटी कम होने की वजह से वाहन चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. आज सिरसा में 14 डिग्री तापमान रिकॉर्ड दर्ज किया गया. वाहन चालक फॉग लाइट का इस्तेमाल कर वाहन चलाते हुए दिखाई दिए. कोहरा ज्यादा होने की वजह से सड़कों पर वाहन पहले के मुकाबले कम ही दिखाई दिए. हालांकि कोहरा से ठंड भी पिछले कई दिनों के मुकाबले मंगलवार को बढ़ी हुई नजर आई, जिससे लोगों की परेशानियां और बढ़ गई है.
यह कोहरा आम लोगों के लिए घातक साबित हो सकता (fog in Sirsa) है, लेकिन किसानों के लिए यह कोहरा फायदेमंद साबित होने का अनुमान जताया जा रहा है. कोहरे से गेहूं और सरसों की फसल को फायदा मिलेगा. उम्मीद जताई जा रही है कि करीब इस महीने के अंत तक यूं ही कोहरा बरकरार रहेगा. कोहरे की वजह से हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के काफिले की एक गाड़ी का एक्सीडेंट भी हो गया है, जिसमें एक पुलिस कमांडो घायल भी हो गया है. यह एक्सीडेंट हिसार सिरसा रोड पर हुआ है.
इस एक्सीडेंट में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला बाल-बाल बच गए हैं. सुबह-सुबह ऑफिस जाने वाले और स्कूल जाने वाले वाहनों को काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा क्योंकि विजिबिलिटी बेहद कम थी. ऐसे में वाहन चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ दिनों तक सिरसा और आसपास के एरिया में यूं ही कोहरे का असर देखने को मिलेगा.