सिरसा: गांव नारायन खेड़ा में मोबाइल टावर लगाने को लेकर ग्रामीणों ने रोष जताया और उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा. ग्रामीणों ने कहा कि इलाके में स्थत स्कूल के पास मोबाइल टावर लगाया जा रहा है जो कि बच्चों के लिए घातक है क्योंकि उसमें से इलेक्ट्रो मैग्नेटिक वेव्स निकलती है जो छात्रों के शरीर पर बुरा असर डालेगी.
ये भी पढ़ें:सिरसा में बैंकों के निजीकरण के विरोध में कर्मचारियों का प्रदर्शन
ग्रामीणों ने कहा कि मोबाइल टावर से निकलने वाली इलेक्ट्रो मैग्नेटिक वेव्स से कैंसर, ब्रेन ट्यूमर आदि विभिन्न बीमारियों का कारण बनती है. मोबाइल टावर के आसपास सभी लोगों के घरों साथ-साथ गांव की राजकीय प्राथमिक पाठशाला है जो मोबाइल टावर लगने वाले स्थान से 300 मीटर के दायरे में आती है.
ये भी पढ़ें:सिरसा: रिफाइनरी की पाइपलाइन से तेल चोरी करने के मामले में 6 गिरफ्तार
ग्रामीणों ने कहा कि इस टावर के लगने से बच्चों और अन्य लोगों के स्वास्थ्य पर असर पड़ेगा. उन्होंने ये भी कहा कि गांव में लगने वाले टावर कंपनियों को एनओसी लेनी होती है, जोकि उन्होंने नहीं ली है. ग्रामीणों ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंपकर मांग की है कि ये टावर ना लगाया जाए.