सिरसा:डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम की पैरोल को लेकर निरंतर विरोध जारी है. सिरसा में आज कई गांवों के लोगों ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंप गुरमीत राम रहीम को पैरोल ना देने की मांग की है. मामले में सिरसा के डीसी का कहना है कि फिलहाल पैरोल पर कोई फैसला नहीं लिया गया है.
गुरमीत राम रहीम की पैरोल के विरोध में सिरसा के ग्रामीण, डीसी को सौंपा ज्ञापन - हिंदी खबर
सिरसा में गुरमीत राम रहीम को पैरोल देने की बात से खफा ग्रामीणों ने डीसी को ज्ञापन देकर पैरोल ना देने की मांग की है. ग्रामीणों का कहना है कि राम रहीम के बाहर आने से शहर में शांति व्यवस्था बिगड़ सकती है.
गुरमीत राम रहीम
ग्रामीण रंजीत भाम्भू का कहना है कि उनके साथ विभिन्न गांवों के लोगों ने आज उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा है. इस ज्ञापन में हमने मांग की है की डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को पैरोल ना दी जाए. उन्होंने कहा कि अगर सरकार गुरमीत राम रहीम को पैरोल देती है तो शहर की अमन शांति खराब होगी. उन्होंने कहा कि साल 2017 में भी राम रहीम को जब सजा सुनाई गई, तब हालात खराब हुए थे. ग्रामीणों ने डीसी को ज्ञापन सौंपकर राम रहीम को पैरोल ना देने की मांग की है.
Last Updated : Jul 2, 2019, 3:07 PM IST